पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश के लिए नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से रविवार का दिन बेहद खराब रहा. रविवार को एक ही दिन में प्रदेश के 9 जिलों एवं इरान से रेस्क्यू कर लाए गये भारतीयों को मिलाकर 62 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं सोमवार सुबह भी प्रदेश के विभिन्न जिलों से 9 ओर केस सामने आये तो कोटा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 275 पहुंच गई है तो कोरोना से मरने वाले की संख्या 6 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में बढ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर से राज्य में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अपने निवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गृह विभाग एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू की स्थिति की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान सीएम गहलोत ने उच्चाधिकारियों से कहा कि ऐसे विकट समय में पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े रहकर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे है. इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं तथा मानवीय कार्यों में भी सहयोग दे रहे हैं जो कि प्रशंसनीय है.
ऐसे विकट समय में पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े रहकर मुस्तैदी से ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं,मानवीय कार्यों में भी सहयोग दे रहे हैं जो कि प्रशंसनीय है
निवास पर VC के जरिए गृह विभाग, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य में लॉकडाउन, कर्फ्यू की स्थिति की समीक्षा की
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2020
सीएम गहलोत ने बैठक के दौरान कोरोना संक्रमित रोगियों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की पुख्ता सुरक्षा करने के निर्देश दिए. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है. सीएम गहलोत ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही अफवाहों एवं गलत सूचनाओं पर पुलिस अधिकारी प्रभावी तरीके से अंकुश लगाएं. सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से गलत अफवाह व सूचना देने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन,कर्फ्यू की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कोरोना से बचाव हेतु लोगों का घरों में रहना जरूरी है।
इस महामारी के रोगियों का उपचार कर रहे चिकित्सक, स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की पुख्ता सुरक्षा करने के निर्देश दिए— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2020
बैठक के दौरान अपनी-अपनी रेंज का दौरा कर लौटे प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों ने सीएम गहलोत को लॉकडाउन एवं कर्फ्यू्ग्रस्त इलाकों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के 34 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है. जिन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है वहां कर्फ्यू की पूरी तरह से पालना करवाई जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं देने के मामलों में प्रदेश में अब तक 50 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: मेडिकल सुरक्षा किट मांगा तो नौकरी से निकाला, प्रियंका गांधी ने घेरा योगी सरकार को तो चेता प्रशासन
सीएम गहलोत ने इसके साथ ही कोर ग्रुप व वार रूम के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी वीडियो कांफ्रेंस कोरोना की स्थिति की समीक्षा की. सीएम गहलोत ने इस दौरान आईसोलेशन, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, राशन एवं खाद्य सामग्री पहुंचाने, प्रवासी कामगारों के लिए बनाए गए शिविरों में आवश्यक व्यवस्थाओं, गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव आदि के बारे तमाम इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम गहलोत ने फसल कटाई, मंडियों में कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त प्रारंभ करने आदि के बारे में भी चर्चा की.
आज यहां निवास पर कोर ग्रुप तथा वार रूम के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। #राजस्थान_सतर्क_है #COVID19
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 5, 2020
बता दें, राजस्थान के 22 जिलों में अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है. अब तक जयपुर में सर्वाधिक 92, भीलवाडा में 27, झुंझुनू में 23, जोधपुर में 20, टोंक में 18, चुरू और बीकानेर में 10-10, अजमेर, भरतपुर, डूंगरपुर और अलवर में 5-5, उदयपुर में 4, दौसा में 3, प्रतापगढ, पाली, जैसलमेर और बांसवाडा में दो दो, सीकर, धौलपुर, नागौर, कोटा और करौली में एक एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. वहीं प्रदेश में इरान से रेस्क्यू कर लाये गये लोगों में से 33 पॉजिटिव है. इसके साथ ही इटली के 2, इन सभी को मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 275 हो गई है. वहीं 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की प्रदेश में अब तक मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कुल 275 पॉजिटिव केस में से 36 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 25 को अस्पताल से डिसचार्ज किया जा चुका है.