एमपी के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने फिर साधा सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना, कहा- शिवराज जी, भाषण और दियों से फुरसत मिल गई हो तो इन आंकड़ों पर गौर फरमाए और प्रदेश को मौत से बचाइयें, इससे पहले पटवारी ने लिखा- मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल 216 मरीज़ और 13 मौत हो चुकी हैं. सबसे ज़्यादा मरीज़ इंदोर में 135 और भोपाल में 41 हैं. प्रदेश के दस जिलों में करोना का असर पाया गया है

Jitu Patwari 1524202575
Jitu Patwari 1524202575

Leave a Reply