अमर प्रीत सिंह की जीवनी | Amar Preet Singh Biography in Hindi

amar preet singh biography in hindi
amar preet singh biography in hindi

Amar Preet Singh Latest News – एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह देश के 28वें वायु सेनाध्यक्ष है. अपने चार दशक के बड़े कालखंड में उन्हें कई पदक भी मिल चुके है. उन्हें वर्ष 2019 में अति विशिष्ट सेवा पदक और 2023 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है. एयर मार्शल ए पी सिंह के पास 5,000 घंटे से भी अधिक के ऑपरेशनल उड़ान के साथ विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाने का अनुभव प्राप्त है. इस लेख में हम आपको देश के 28वें वायु सेनाध्यक्ष अमर प्रीत सिंह की जीवनी (Amar Preet Singh Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

अमर प्रीत सिंह की जीवनी (Amar Preet Singh Biography in Hindi)

पूरा नाम अमर प्रीत सिंह
उम्र 60 वर्ष
जन्म तारीख 27 अक्टूबर 1964
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा मास्टर की डिग्री
कॉलेज रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन
वर्तमान पद देश के 28वें वायु सेनाध्यक्ष
व्यवसाय एयर मार्शल
बैच
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
भाई-बहन
पत्नी का नाम श्रीमती सरिता सिंह
बच्चे एक बेटा एक बेटी
स्थाई पता
वर्तमान पता
फोन नंबर
ईमेल

अमर प्रीत सिंह का जन्म और परिवार (Amar Preet Singh Birth & Family)

एयर मार्शल एपी सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को राजधानी दिल्ली में हुआ था. उनकी शादी श्रीमती सरिता सिंह से हुई है. उनके दो संतान है. उनके के एक बेटा है जबकि एक बेटी है. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह धर्म से पंजाबी है.

अमर प्रीत सिंह की शिक्षा (Amar Preet Singh Education)

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह की शुरूआती पढाई दिल्ली से हुई थी. उन्होंने दिल्ली के एस बी एम स्कूल से पढाई की थी. बाद में उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और फिर वायु सेना अकादमी, डुंडीगल से पढाई की. इसके अलावे उन्होंने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन तथा राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली से भी शिक्षा ग्रहण किया. राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय नई दिल्ली में स्थित एक रक्षा सेवा प्रशिक्षण संस्थान है और यह सिविल सेवा के अधिकारियों के लिए रणनीतिक शिक्षा का सर्वोच्च स्थान माना जाता है.

अमर प्रीत सिंह का करियर (Amar Preet Singh Career)

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भारत के वायु सेना प्रमुख है. इस क्षेत्र में चार दशक से भी अधिक समय से सेवा दे रहे है. उनकी शिक्षा दीक्षा भी सैन्य स्कूल व कॉलेज में हुआ था. अपने करियर की तलाश में शिक्षा प्राप्ति के बाद वे 21st दिसंबर 1984 को वायु सेना में शामिल हुए थे. सबसे पहले उन्हें वायु सेना अकादमी में लड़ाकू विमान पायलट के तौर पर नियुक्ति मिली थी. अपने चार दशक के शानदार करियर में उन्होंने  सेना में अधिकारी पद पर रहते हुए कई स्थानों पर अपनी सेवा दी है एवं कई पदों पर नियुक्तियां की है.

वायु सेना में पायलट के लिए कुशलता का अनुमान उसके ‘ऑपरेशनल उड़ान’ के घंटो की संख्या के ऊपर निर्भर करता है, जो पायलट जितना अधिक समय तक हवा में ऑपरेशनल उड़ान में समय बिताता है वह उतना ही कुशल पायलट कहलाता है. यही उड़ान उनके अनुभव के तौर पर गिने जाते है. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह अपने चार दशक से भी अधिक के करियर में अब तक पांच हजार से अधिक घंटों की ‘ऑपरेशनल उड़ान’ भर चुके है, इन उड़ान में फिक्सड विंग एवं रोटरी विंग दोनों विमान शामिल है.

वायुसेना में एक कुशल पायलट के तौर पर ए पी सिंह ने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस दोनों की कमान संभाली है. एक टेस्ट पायलट के तौर पर एपी सिंह ने रूस के मॉस्को में मिग – 29 अपग्रेड प्रोजेक्ट का नेतृत्व भी किया था. बाद में वे राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र में परियोजना निदेशक के पद पर आसीन रहे. यह परीक्षण मुख्यतः हल्के लड़ाकू विमान जैसे, तेजस के परीक्षण के लिए सुनियोजित किया गया था.

वायु सेना के ऐसे कई वरिष्ठ व सम्मानिय पदों के अलावे एयर मार्शल ए पी सिंह दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर एवं पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी की भी भूमिकाएँ निभा चुके है. एयर मार्शल के पद पर प्रमोशन के बाद उन्हें शिलांग में पूर्वी वायु कमान के वरिष्ठ वायु कर्मचारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था. इसी के बाद जुलाई 2022 में सेंट्रल एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला.

भारतीय वायु सेना प्रमुख बनने से पहले एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह 1 फरवरी 2023 को एयर मार्शल संदीप सिंह के स्थान पर वायु सेना के 47वें उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किये गए. इस पद पर वह वायु सेना प्रमुख बनने तक आसीन रहे.

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह – ‘28वें वायु सेनाध्यक्ष’के रूप में

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को 21 सितंबर, 2024 को भारत सरकार ने देश का नया वायुसेना सेनाध्यक्ष नियुक्त किया. जबकि इस पद पर उन्होंने 30 सितंबर 2024 को पदभार ग्रहण किया. उन्होने एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी का स्थान लिया. एयर मार्शल ए पी सिंह देश के ‘28वें वायुसेना सेनाध्यक्ष’ है.

इस लेख में हमने आपको देश के देश के 28वें वायु सेनाध्यक्ष अमर प्रीत सिंह की जीवनी (Amar Preet Singh Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine