Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी और जमकर हमला बोला. डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के नेता पूरी तरह बौखला गए हैं क्योंकि अमित शाह पूछ रहे हैं कि सरकार गिराने के लिए दिया गया धन कहां गया. डोटासरा ने दावा किया कि उनके पास और भी तथ्य हैं जिनसे साबित होता है कि सरकार गिराने का षड्यंत्र किया गया था. कृषि कानूनों को लेकर पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने किसके इशारे पर ये काले कानून बनाए हैं.
आपके जुमलों का क्या हुआ?
गोविंद सिंह डोटासरा न कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले किसानों की आय दुगनी करनी और किसानों के लाखों बेटों को रोजगार देने का वादा करते थे. लेकिन हकीकत में हुआ कुछ नहीं. अब प्रदेश की जनता खुद प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से सवाल पूछना चाहती है कि आपके जुमलो का क्या हुआ. डोटासरा ने कहा कि भाजपा तीनों कृषि कानूनों को किसान हितेषी बता रही है. लेकिन हकीकत यह है कि इन बिलों पर किसानों से कोई चर्चा नहीं की गई. पीसीसी चीफ ने कहा कि किसानों के काले कानून के विरोध में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है. आठ दिसम्बर के प्रस्तावित भारत बंद को कांग्रेस ने समर्थन दिया है.
बीजेपी ने जो घिनोना षड्यंत्र किया उसे पूरे देश ने देखा
गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पर सवालिया निशाना लगाते हुआ पूछा है कि क्या लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यन्त्र नहीं किया गया? क्या राज्यपाल को विधानसभा-सत्र बुलाने से नहीं रोका गया? डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी ने जो घिनोना षड्यंत्र किया उसे पूरे देश ने देखा. पैसे का षड्यंत्र चला, विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई, लेकिन हमारे विधायकों की बहादुरी से उनके कुप्रयास सफल नहीं हो सके.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने किया राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश का खुलासा, अमित शाह पर लगाए ये आरोप
अमित शाह पूछ रहे हैं कि सरकार गिराने के लिए दिया गया धन कहां गया?
गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि बीजेपी के नेता पूरी तरह बौखला गए है. अमित शाह पूछ रहे हैं कि सरकार गिराने के लिए दिया गया धन कहा गया? हमारे पास और भी तथ्य हैं जिनसे साबित होता है कि सरकार गिराने का षड्यंत्र किया था. मुख्यमंत्री गहलोत ने अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और जफर इस्लाम का नाम लेकर उनके कूटरचित खेल की जानकारी आमजन के सामने रखी. लेकिन प्रदेश भाजपा के नेता सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़ और गजेंद्र सिंह शेखावत पूरी तरह से बौखलाहट में इसका खंडन कर रहे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत तो स्वयं इस षड्यंत्र में शामिल थे. उनका विधायकों से खरीद-फरोख्त की कोशिश के ऑडियो टेप भी सामने आ चुके हैं. डोटासरा ने कहा कि अभी तो ट्रेलर आया है, पिक्चर अभी बाकी है.
बीजेपी के 6 नेता मुख्यमंत्री बनने का देख रहे हैं सपना
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि अपने गिरेबां में झांके बीजेपी के नेता, अब भी समय है किसी भी गलतफहमी में नहीं रहे बीजेपी. कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक एक हैं और हमारी कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल राज पूरा करेगी और इसके बाद के आने वाले पांच सालों में भी भाजपा नहीं आने वाली है. भाजपा विपक्ष की भूमिका भी सही तरीके से नहीं निभा पा रही है. डोटासरा ने कहा कि खुद भाजपा में फूट है, विधानसभा में जब सतीश पूनियां बोल रहे थे कि किस तरह उनके ही विधायक छोड़कर चले गए, यह पूरा प्रदेश जानता है. डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि मुंगेरी लाल के सपने देख रहे बीजेपी नेता गलतफहमी में हैं, बीजेपी के छह नेता अपने आप को भविष्य का सीएम बता रहे हैं जिन्होंने नई ड्रेस तक सिलवा कर रख रखी है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का तो पता नहीं लेकिन राजस्थान भाजपा में दो फाड़ की है पूरी संभावना
आज होने वाली केबिनेट की बैठक में लगेगी मुहर
पीसीसी चीफ ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस संभागवार कार्यकर्ताओं से चर्चा की थी. इसमें दो मुद्दे महत्वूपर्ण रुप से सामने आए थे. दोनों प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिए है. सोमवार को होने वाली केबिनेट की बैठक में इन पर मुहर लगने की संभावना है. केबिनेट की बैठक में मंत्रियों की तरह विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जनसुनवाई निश्चित करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने की संभावना है. इसके अलावा किसानों को अब कृषि फार्म एवं पीने के पानी के लिए ट्यूवबैल खोदने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: राहुल पर पवार के बयान बाद गर्माई सियासत, कांग्रेस के गठबंधन तोड़ने की धमकी के बाद NCP की सफाई