लॉकडाउन फ्री या 3: देश बंटा तीन जोन में, 130 जिले रेड जोन में, राजस्थान के 33 में से 8 रेड, 19 ऑरेंज और 6 ग्रीन जोन में

रेड जोन में आगे बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन तो ग्रीन जोन में सामान्य हालातों में अभी लगेगा थोड़ा वक्त, ऑरेंज जोन में सशर्त मिल सकती हैं औद्योगिक गतिविधियों को छूट

Rajasthan
Rajasthan

पॉलिटॉक्स न्यूज. देशभर में जारी लॉकडाउन 2.0 तीन मई को खत्म हो रहा है. ऐसे में देशवासियों के मन में केवल एक ही सवाल है और वो है कि तीन मई के बाद लॉकडाउन फ्री या लॉकडाउन 3.0, खैर…इस पर क्या निर्णय आएगा, वो तो आज या कल में पता चल ही जाएगा लेकिन इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संकट के चलते देश को रेड, ओरंज और ग्रीन सहित तीन जोन में बांटा है. ये तैयारियां 3 मई के बाद के लिए की गई है. इस लिस्ट में देश के 733 शहरों को शामिल किया गया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद सहित देश के करीब करीब सभी महानगर रेड जोन में हैं. मंत्रालय ने कोरोना मामलों की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्ट के हिसाब से जिलों की नई सूची बनाई है।

राजस्थान की बात करें तो प्रदेश के 33 जिलों में से 8 शहर रेड जोन अलर्ट में शामिल किए गए हैं. 19 ओरेंज और 6 जिले ग्रीन जोन में हैं. ग्रीन जोन वाले 6 शहरों में केवल दो कोरोना के संक्रमित मामले सामने आए हैं. रेड जोन का मतलब जहां सबसे अधिक कोरोना के मरीज पाए गए हैं. ओरेंज जोन जहां पिछले 14 दिनों में कोई नया संक्रमित मरीज नहीं है और ग्रीन जोन जहां पिछले 21 दिनों में कोई नया कोरोना केस सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: विलफुल डिफाल्टर्स के 68 हजार करोड़ रुपए माफ कर केंद्र सरकार ने किया बड़ा घोटाला

प्रदेश के 8 रेड जोन शहर और संक्रमित मामले

  • जयपुर – 917 केस
  • जोधपुर – 558 (इसमें 47 ईरान से आए)
  • कोटा – 204 केस
  • अजमेर – 161 केस
  • भरतपुर – 111 केस
  • नागौर – 118 केस
  • बांसवाड़ा – 66 केस
  • झालावाड़ – 40 केस

प्रदेश के 19 ऑरेंज जोन शहर और संक्रमित मामले

  • टोंक – 134 केस
  • जैसलमेर – 49 (इसमें 14 ईरान से आए)
  • दौसा – 21 केस
  • झुंझुनू – 42 केस
  • हनुमानगढ़ – 11 केस
  • भीलवाड़ा – 37 केस
  • सवाईमाधोपुर – 8 केस
  • चित्तौड़गढ़ – 26 केस
  • डूंगरपुर – 6 केस
  • उदयपुर – 8 केस
  • धौलपुर – 12 केस
  • सीकर – 6 केस
  • अलवर – 9 केस
  • बीकानेर – 37 केस
  • चूरू – 14 केस
  • पाली – 12 केस
  • बाड़मेर – 2 केस
  • करौली – 3 केस
  • राजसमंद – 2 केस

प्रदेश के 6 ग्रीन जोन शहर और संक्रमित मामले

  • बारां – 1 केस
  • बूंदी – 0 केस
  • गंगानगर – 0 केस
  • जालौर – 0 केस
  • सिरोही – 0 केस
  • प्रतापगढ़ – 1 केस

निश्चित तौर पर रेड जोन वाले इलाकों में 3 मई के बाद लॉकडाउन जैसी स्थितियां जारी रह सकती है जबकि ओरेंज जोन में सशर्त दुकानें खोलने और अन्य औद्योगिक संस्थान खोलने सहित अन्य प्रकार की अनुमति मिलेगी. वहीं ग्रीन जोन में कर्फ्यू जैसे हालात नहीं होंगे. यहां दोनों जोन के मुकाबले ज्यादा सामान्य स्थितियां रहेंगी लेकिन पूरी तरह हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा. आने वाले समय में ग्रीन और ओरेंज जोन में शामिल होने वाले शहरों की संख्या बढ़ेगी, ऐसा माना जा रहा है.

Leave a Reply