पॉलिटॉक्स ब्यूरो. अगला आम चुनाव ईवीएम की जगह मतपत्रों से कराए जाने की उठी मांग, ‘महाराष्ट्र मॉडल’ की तर्ज पर संगठित हुए 20 से ज्यादा दल, न्यूनतम साझा कार्यक्रम को दिया गया ‘महाराष्ट्र मॉडल’ का नाम, बसपा-सपा-टीआरएस-टीडीपी और वामपंथी भी बने सहयोगी, एनडीए से अलग हुई शिवसेना ने भी किए हस्ताक्षर, ईवीएम से चुनाव नहीं कराए जाने के लिए दिया न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट का हवाला, अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार ईवीएम को किया जा सकता है ‘हैक’

The next general election was the demand for EVMs to be replaced by ballot papers, more than 20 parties organized on the lines of ‘Maharashtra Model’, name of ‘Maharashtra Model’ given to Common Minimum Program, BSP-SP-TRS-TDP and Left Even the ally, Shiv Sena, who had split from the NDA, also gave the signature, referencing the report published in the New York Times for not conducting elections from EVMs, as per the report published in the newspaper. Su EVMs can be ‘hacked’

Leave a Reply