सरयु किनारे सियासी दिवाली में योगी के शब्दबाण- पहले रामभक्तों पर चली थीं गोलियां, अब होगी पुष्पवर्षा

अयोध्या में योगी की सियासी दिवाली! दीपोत्सव से विरोधियों पर साधे निशाने तो जनता की ओर फेंका चुनावी पासा! होली तक बढ़ाई गई फ्री राशन योजना, गेहूं-चावल के साथ तेल और दाल भी देगी योगी सरकार, तो मंच से सपा सरकार की जमकर कोसा, बोले- 'जिन्होंने रामभक्तों पर चलाई थी गोलियां, झुका रहे सिर' 

सरयु किनारे योगी की 'सियासी' दिवाली!
सरयु किनारे योगी की 'सियासी' दिवाली!

Politalks.News/Uttrapradesh. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में दीपोत्सव में शामिल रामभक्तों का स्वागत किया और सपा पर जमकर निशाना साधा. योगी ने कहा कि, ‘यह आप सब की ही ताकत है कि आज अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण किया जा रहा है, योगी ने संतों से पूछा कि, ‘आप खुश हैं या नहीं?‘ जवाब हां में आने पर कहा कि यह श्रीराम की ताकत ही है कि जिन लोगों ने कभी रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं वो भी अब राम के दर्शन कर रहे हैं’. दरअसल आज अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. राम की पौड़ी पर 9 लाख से ज्यादा दीप जलाए गए हैं. तो योगी ने इस मौके पर सपा को जमकर घेरा ही और यूपी की जनता को राहत देते हुए बड़ा चुनावी दाव भी चल दिया है. योगी ने मुफ्त अनाज योजना को दिवाली से होली तक जारी रखने का ऐलान कर दिया है. यूपी चुनाव से पहले इस मास्टर स्ट्रोक मानकर चला जा रहा है.

‘1990 में जय श्रीराम बोलना होता था अपराध, रामभक्तों पर चली थी गोलियां’
सीएम योगी बुधवार को अयोध्या में बुधवार को दीपोत्सव 2021 में शामिल हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘1990 में अयोध्या में कार सेवकों पर गोली चलाई गई थी. उस समय राम बोलना अपराध माना जाता था. जो कल तक राम भक्तों पर गोली चला रहे थे, आज वे झुक गए हैं. ऐसा ही चलता रहा तो अगली कार सेवा में गोली नहीं चलेगी. इसके बजाय वे लोग भी राम भक्त की लाइन में लगे दिखाई देंगे. अगली कारसेवा में राम भक्तों और कृष्ण भक्तों पर पुष्पों की वर्षा होगी.’

यह भी पढ़ें- दिवाली पर एक जाजम पर आएगा सैफई परिवार! ‘मुलायम’ हुए अखिलेश बोले- होगा चाचा का सम्मान

‘कब्रिस्तान पर होने वाला खर्च अब मंदिर पर होता है’
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अयोध्या एक नई सांस्कृतिक नगरी बननी चाहिए. वर्ष 2023 तक कोई ताकत मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है. अयोध्या में राम मंदिर का काम चल रहा है, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम चल रहा है. देश का पैसा पहले कब्रिस्तान पर खर्च होता है, आज मंदिर पर खर्च हो रहा है. यही सबसे बड़ा अंतर है.’

‘5 साल में बना सबसे बड़ा सांस्कृति कार्यक्रम, कब्रिस्तान पर होने वाला खर्च अब होता है मंदिर पर’
सीएम योगी ने कहा, ‘मैं 2017 में अयोध्या के पहले दीपोत्सव में आया था. उस समय एक ही नारा गूंज रहा था. योगी जी एक काम करो, मंदिर का नाम करो. मैं तब भी कहता था कि मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है, मंदिर का निर्माण हो रहा है. अब सभी लोग इस बात से खुश हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है.’ योगी ने कहा कि, ‘5 साल पहले जब दीपोत्सव की चर्चा आई थी तो उस वक्त अयोध्या में दिवाली पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होता था. आज यहां केंद्रीय मंत्रियों से लेकर तीन देशों के उच्चायुक्त और सैकड़ों लोग अपनी प्यारी अयोध्या नगरी को देखने आए हैं. यह अपने आप में बड़ा उत्सव है. लखनऊ, आगरा, काशी, प्रयाग में भी, हर एक जगह भव्यता से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.’

यह भी पढ़ें- तेजस्वी-लालू की जोड़ी पर भारी पड़े नीतीश, कांग्रेस-AIMIM ने बिगाड़े समीकरण तो बची JDU की लाज!

योगी ने दिवाली पर होली तक की दी सौगात
दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है. कोरोना काल में शुरू हुई फ्री राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया गया है. सीएम योगी के इस फैसले से यूपी के 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलने वाला है. सीएम योगी ने फ्री राशन योजना के तहत गेहूं-चावल के अलावा दाल, तेल और नमक भी देने का फैसला किया है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव समारोह में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि, ‘कोरोना काल में शुरू की गई PMJKY मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ा दिया है. इस योजना का लाभ प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेगा’. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि, ‘फ्री राशन योजना में मिलने वाला गेहूं और चावल के साथ-साथ अब दाल, तेल और नमक भी बांटा जाएगा’.

अयोध्या के दीपोत्सव ने बना रिकॉर्ड
राम की नगरी अयोध्या में छोटी दिवाली के अवसर पर दीपोत्सव का उल्लास है. इस बार राम की पैड़ी पर 9.50 लाख दीये जला कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. राम की पैड़ी के 32 घाटों पर दीयों को सजाया गया है. इस खास मौके पर अयोध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. राम की पैड़ी के साथ-साथ तमाम सड़कें, मंदिर और गलियां जगमग हैं.

Leave a Reply