Politalks.News/UP. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हाथरस गैंगरेप मृतका के परिजनों से मिलने जाना का प्लान भारी पड़ गया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राहुल-प्रियंका गांधी के अलावा 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि इनमें से 150 कांग्रेसी कार्यकता हैं जबकि 50 अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
राहुल-प्रियंका गांधी सहित सभी लोगों पर यह मुकदमा इकोटेक नोएडा वन थाना पुलिस की ओर से ही दर्ज किया गया है. जिसमें 150 कांग्रेसियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इसके आलावा 59 अज्ञात लोगों के नाम से भी एफआईआर दर्ज की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 IPC में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके आलावा इन सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है.
हम आपको बता दें कि गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने करीब 200 कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस जाने के लिए डीएनडी के रास्ते नोएडा में प्रवेश किया था. जिसमें लगभग 50 गाड़ियां भी काफिले में शामिल थीं, उस काफिले में शामिल सभी लोगों को जनपद में धारा 144 लागू होने, कोविड-19 की स्थिति से अवगत कराते हुए आगे नहीं जाने का अनुरोध किया गया, लेकिन काफिले में शामिल सभी कार्यकर्ता तथा गाड़ियां यातायात के नियमों का उल्लघंन करते हुए तथा आम जनता के लिए यातायात में व्यवधान उत्पन्न करते हुए तेजी से यमुना एक्सप्रेस वे की तरफ जाने लगे. इस दौरान राहुल और प्रियंका के साथ कांग्रेसियों से पुलिस की झड़प भी हुई थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने पर कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है.