एक कोरोना संक्रमित मिला तो इतना हड़कंप जबकि देश कब से चिल्ला रहा करो’ना कुछ करो’ना जिसकी चिंता नहीं: हरीश चौधरी

कांग्रेस के बुनियादी प्रशिक्षण-संयोजक शिविर कार्यक्रम में की शिरकत, केंद्र सरकार पर लगाया पीएम फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों की जगह कुछ एक कंपनियों एवं पूजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप

Img 20200303 Wa0118
Img 20200303 Wa0118

पॉलिटॉक्स न्यूज/राजस्थान. अशोक गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने देश के आर्थिक हालातों का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जयपुर में एक कोरोना का संक्रमित व्यक्ति क्या मिला, इसकी चर्चाएं चारों ओर हो रही है. जबकि पूरा देश चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है करो’ना कुछ करो’ना लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है. चौधरी मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ‘बुनियादी प्रशिक्षण-संयोजक शिविर’ कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

कार्यकर्ता सम्मेलन में चौधरी ने कहा कि देश में इजराइल व गुजरात मॉडल को लेकर खूब चर्चाएं हुई लेकिन देश के गरीब और गरीबी को लेकर कोई चर्चा इस देश में नहीं होती. केंद्र सरकार बुनियादी मुद्दों से हटकर चर्चा करती है. किसानों को हमेशा बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है.

सुमित भगासरा बने युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, स्ट्रॉन्ग मेम्बरशिप ने जिताया भगासरा को

राजस्व मंत्री ने कहा कि किसानों की क्लेम के मामले में हमें न्याय नहीं मिला है. प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम में भी केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. पीएम फसल बीमा योजना के नाम पर सिर्फ कुछ कंपनियों व पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2018 के अंदर बाड़मेर जिले में करीब 1100 करोड़ रुपये के क्लेम निर्धारित हुए थे. टाटा एआईजी जो निजी कम्पनी थी, उसने केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय के अंदर टीएसी के पास अपील करवाकर प्रावधान बदले.

बता दें कि कांग्रेस का ‘बुनियादी प्रशिक्षण-संयोजक शिविर’ 5 मार्च तक चलेगा. कांग्रेस इस शिविर के जरिए मास्टर ट्रेनर्स को तैयार करने में जुटी है जिन्हें जिलों में भेजा जाना है. यह मास्टर ट्रेनर्स प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर कांग्रेस पार्टी के इतिहास, विचार धारा, आजादी में योगदान, रीति नीति से जनता को अवगत कराएंगे. साथ ही कांग्रेस पार्टी की जिन राज्य में सरकार है, उनके किए गए कार्यों से भी लोगों को रूबरू कराएंगे.

Google search engine