पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के सस्पेंस से उठा पर्दा, खुद ट्वीट कर किया खुलासा

सोमवार रात 8:56 बजे आगामी रविवार को सोशल मीडिया को छोड़ने के दिए थे संकेत, तभी से #NoModiNoTwitter हैशटेग चल रहा टॉप ट्रेंडिंग में, अब #SheInspiresUs बना नंबर 1

Narendra Modi
Narendra Modi

पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक की जाने वाली घोषणाओं से पूरा देश वाकिफ है. ‘भाईयों-बहिनों, आज रात आठ बजे…’ वाला उनका डायलॉग देशवासी कभी भूल नहीं सकते. कल रात 8 बजकर 56 मिनट पर उन्होंने फिर एक बार चौंकाने वाला ट्वीट करते हुए लिखा, इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स देने की सोच रहा हूं. आप सभी को जानकारी दी जाएगी.’ उन्होंने ट्वीट क्या किया, मातम सा छा गया. कई लोगों ने ‘आप नहीं तो हम भी नहीं’ कहते हुए तुरंत खुद भी सोशल मीडिया छोड़ने की बात कह दी.

इस लिस्ट में कई भाजपा नेता भी शामिल हैं. सभी अखबारों और टीवी चैनलों की सुर्खियों में भी ये ट्वीट छाया रहा लेकिन 17 घंटे बाद पीएम मोदी ने खुद इस सस्पेंस से पर्दा उठाया और ट्वीट कर जानकारी दी कि वे सोशल मीडिया नहीं छोड़ रहे.

अब लोगों के मन में ये आ गया है कि क्या पीएम अपने चाहने वालों से प्रेक (मजाक) कर रहे थे लेकिन एक अप्रैल (अप्रैल फूल) में तो अभी काफी टाइम है. दरअसल रविवार (8 मार्च) को महिला दिवस है और पीएम अपना सोशल मीडिया उन्हें समर्पित करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने एक आॅनलाइन कैम्पेन चलाया है जिसका नाम है SheInspiresUs.

पीएम मोदी ने एक कैम्पैन चलाते हुए लिखा, ‘आपके पास एक दिन के लिए सोशल मीडिया खातों को संभालने का मौका है. अगर आप आप ऐसी महिला हैं जिनका जीवन और काम दुनिया को प्रेरित कर सकता है. या आप उन प्रेरणादायक महिलाओं को जानते हैं, जिन्होंने अपने जीवन के क्षेत्र में एक बदलाव किया है. अगर आप उनमें से एक हैं तो एक वीडियो शूट कर यूट्यूब पर #SheInspiresUs हैशटैग के साथ अपलोड करें. अगर चुनी हुई एंट्री में आप सलेक्ट होती हैं तो आपको एक दिन के लिए पीएम मोदी का सोशल मीडिया संभालने का मौका मिलेगा ताकि आप अपनी सोच और आइडिया दुनिया को दिखा सकें.

‘मैं हर रोज हारती हूं, आज फिर से हारी हूं लेकिन हार मानने के लिए तैयार नहीं’

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, ‘यह महिला दिवस है, मैं अपने सोशल मीडिया खातों को उन महिलाओं को दे दूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है. इससे उन्हें लाखों में प्रेरणा प्रज्वलित करने में मदद मिलेगी. क्या आप ऐसी महिला हैं या आप ऐसी प्रेरक महिलाओं को जानते हैं? ऐसी कहानियों का उपयोग करके शेयर करें.’

पीएम के इस ट्वीट के बाद उन लोगों को बड़ी राहत मिली होगी जो उनके सोशल मीडिया छोड़ने की सांकेतिक के बाद से इस उधेड़बुन में थे कि अब वे क्या करें. वहीं उन लोगों को तेज धक्का लगा जिन्होंने प्रधानमंत्री के ट्वीट छोड़ने के कहने भर के बाद ही खुद भी सोशल मीडिया से संन्यास लेने की बात कह दी थी. इनमें महाराष्ट्र की पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की धर्मपत्नी अम्रता फडणवीस भी शामिल हैं. वरना तो उनके सोमवार रात सांकेतिक इशारे के बाद से ही #NoModiNoTwitter हैशटेग टॉप ट्रेंडिंग में चल रहा है.

01

02
02

01

Leave a Reply