हरीश पायला बांग्लादेश में होंगे बा-बापू सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित

बांग्लादेश में 16 मार्च को आयोजित होने वाले विश्व शांति सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे पायला

Harish Payla
Harish Payla

पॉलिटॉक्स न्यूज/राजस्थान. हरीश कुमार गुर्जर पायला बांग्लादेश में 16 मार्च को आयोजित होने वाले विश्व शांति सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्हें अक्टूबर में अंतर्राष्ट्रीय गांधी शांति राजदूत नियुक्त किया गया था. अलवर जिले के थानागाजी तहसील के भूरियावास गांव के निवासी पायला एक गांधीवादी विचारक होने के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. हरीश पायला के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें गांधी पीस फाउंडेशन द्वारा बा बाबू सेवा रतन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया जाएगा.

सुमित भगासरा बने युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, स्ट्रॉन्ग मेम्बरशिप ने जिताया भगासरा को

बांग्लादेश में होने वाले शांति सम्मेलन में 1520 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह आयोजन महात्मा गांधी जी 150वी जयंती समापन समारोह के अवसर पर गांधी पीस फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि हरीश पायला अपने क्षेत्र में और प्रदेश में भी लगातार सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते रहते हैं.

Leave a Reply