वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर बोली मनसे- महादेव का तीसरा नेत्र खुला तो सब भस्म हो जाएगा तो भड़की बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी

कर्नाटक में एक जनसभा में औवेसी की मौजूदगी में पठान ने कहा- हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे, राज ठाकरे की मनसे के साथ पायल रोहतगी, स्वरा भास्कर और रंगोली चंदेल ने ली पठान की जमकर क्लास

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता वारिस पठान (Waris Pathan) ने कर्नाटक के गुलबर्गा में एक जनसभा में भड़काऊ बयान देते हुए पूरे हिंदू समाज को चुनौती दे दी. वारिस पाठन ने बिना नाम लिए कहा कि हम 15 करोड़ (मुसलमान) हैं लेकिन 100 करोड़ (हिंदुओं) पर भारी पड़ेंगे, ये याद रख लेना. वारिस पठान की इस जनसभा में हैदराबाद सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहे. वारिस पठान के बयान पर भड़कते हुए राज ठाकरे की पार्टी ने कहा कि महादेव का तीसरा नेत्र खुला तो सब भस्म हो जाएगा.

वारिस पठान के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपनी जहरीली जुबान से विष भरे तीर छोड़ते हुए वारिस पठान ने कहा कि गुजरात में हमारी मां-बहनों की इज्जत लूटी गई और बच्चों को मारा गया वो किस शाखा से आते थे. जामिया और शाहीन बाग में जो पिस्तौल लेकर चला गया वो किस की बात सुनकर चला गया और किस शाखा से आया था जवाब तो दे दो मुझे.

यह भी पढ़ें: ‘नमस्ते ट्रंप’ से ज्यादा सुर्खियों में है ट्रंप की यह शक्तिशाली कार, भारत पहुंची ‘द बीस्ट’

वारिस पठान ने कहा कि अगर उनके पास अल्फाज है तो हमारे पास भी वो जुबान है जो उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे सकती है. वो हमारी जुबान की आतिशबाजी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है, मगर अब इक्ट्ठा होकर चलना होगा. एआईएमआईएम नेता ने कहा कि हमें आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसको छीन कर लेना होगा. अब वक्त आ गया है. हमको बोला जाता है कि मां-बहनों को आगे भेज दिया है. अभी तो हमारी शेरनियां बाहर निकली है तो पसीने छूट गए. अगर हम साथ में आ गए तो सोच लो क्या होगा.

वारिस पठान के इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पूरे हिंदू समाज में जबरस्त रोष व्याप्त है. हिंदू समाज सहित कई अन्य लोगों ने पूरजोर तरीके से वारिस के इस बयान की निंदा की है. पठान के बयान पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे की ओर से ट्वीट करते हुए पलटवार किया गया है. ट्वीट में लिखा है, ‘जिस दिन महादेव का तीसरा नेत्र खुला, उस दिन सब भस्म हो जाएगा‘. राज ठाकरे के इस जवाब का हिन्दू समाज खुलकर समर्थन कर रहा है.

https://twitter.com/mnsadhikrut/status/1230447276813737986

वहीं वारिस के इस जहरीले बयान पर बॉलीवुड की हस्तियों ने भी जमकर पठान की क्लास ली है. फिल्म एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने लिखा है, ‘राम राम जी, इस मदरसा पास को आजादी चाहिए, ऐसे जिहादियों को भारत से निकाल कर फेंक देना चाहिए. यह धर्मनिरपेक्ष भारत में नहीं रह सकता, इन लोगों ने हमेशा हिंदुओं से नफरत की है. कई बार CAA 2020 को समझाने के बाद भी वह डराने का ड्रामा कर रहे हैं’

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1230397938918133760

वहीं वारिस पठान को नसीहत देते बोलीं स्वरा भास्कर, ‘बैठ जाओ चचा, अगर आप कुछ मदद करने वाली बात नहीं कह सकते तो बिलकुल भी मत कहें. मूर्ख, गलत और बहुत ही निंदनीय बयान, इस प्रकार के बयान से सिर्फ आंदोलन को नुकसान होता हैं.’

https://twitter.com/ReallySwara/status/1230476589307068417

ऐसे में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल कहां पीछे रहने वाली थी, रंगोली ने वारिस को पीएम मोदी की धमकी देते हुए चुटकी वाले अंदाज में कहा, ‘कर लो जितनी मस्ती करनी है, वो सब देख रहा है, ऊपर वाला नहीं गुजरात वाला.’

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1230412136280551424