राज्यपाल का हिंदुत्व और भाजपा के विरोध को दरकिनार कर उद्धव इस बार भी मंदिर नहीं खोलने पर अड़े

अनलॉक-5 को लेकर जारी नई गाइडलाइन के अनुसार मंदिरों, थिएटर्स, स्कूलों और अन्य धार्मिक स्थलों पर लगी पाबंदियों पर कोई ढील नहीं दी गई, देश के कई अन्य राज्यों में कड़े निर्देशों के साथ सिनेमाहॉल खुलने जा रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र में अभी इस पर पाबंदी लगी हुई है

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

Politalks.Newe/Maharashtra: महाराष्ट्र में राज्यपाल के भारी हिंदुत्व दबाव और भारतीय जनता पार्टी के जबरदस्त विरोध को दरकिनार कर उद्धव ठाकरे सरकार ने प्रदेश में मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं दी है. मंदिरों को खोलने के लिए भारतीय जनता पार्टी का उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ दो दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी ओर राज्य में धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी मुख्यमंत्री उद्धव पर दबाव बनाया हुआ था, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज घोषणा की कि अनलॉक 5 महाराष्ट्र के बड़े मंदिरों को नहीं खोला जाएगा.

महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 5 में नई गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत नए आदेश में भी मंदिरों और स्कूलों के खोले जाने की अनुमति नहीं दी गई है वहीं मेट्रो सेवाओं को 15 अक्टूबर से बहाल कर दिया जाएगा. साथ ही सरकारी और निजी लाइब्रेरी भी खोले जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे को हिंदुत्व के मुद्दे पर घेरने के लिए भाजपा जो नहीं कर सकी वो कर रहे हैं राज्यपाल!

महाराष्ट्र में अनलॉक-5 को लेकर जारी नई गाइडलाइन के अनुसार मंदिरों, थिएटर्स और धार्मिक स्थलों पर लगी पाबंदियों पर कोई ढील नहीं दी गई है. देश के कई अन्य राज्यों में कड़े निर्देशों के साथ सिनेमाहॉल खुलने जा रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र में अभी इस पर पाबंदी लगी हुई है. स्कूलों पर भी पाबंदी लगी हुई है और अनलॉक के नए गाइडलाइन में भी इसके फिर से खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि अध्यापक 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल अटैंड कर सकेंगे. उद्धव सरकार ने स्थानीय साप्ताहिक बाजार खोलने की भी अनुमति दे दी है.

Google search engine