Politalks.News/Rajasthan. नागौर सांसद और रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने बुधवार को अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई की. यहां नवनिर्वाचित सरपंचों ने सांसद बेनीवाल ने मुलाकात की और विकास कार्यों पर खुलकर चर्चा की. इस मौके पर नोखा चांदावता, दयालपुरा व लालाप के सरपंचों का सांसद बेनीवाल ने साफा पहनाकर अभिनंदनन किया और उन सभी को बधाई दी. इसके अतिरिक्त कसूम्बी के नवयुवक मंडल ने बिजली व पानी से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण को लेकर सांसद बेनीवाल को ज्ञापन दिया. जन सुनवाई में सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्राप्त समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निस्तारण को लेकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए.
इससे पहले केंद्र के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के ‘वस्तुओं के भौगोलिक चिन्ह (पंजीकरण और सुरक्षा) अधिनियम, 1999’ के अंतर्गत नागौरी पान मेथी के भौगोलिक चिन्ह के रूप में पंजीकरण करने हेतु दक्षिण एशिया जैव प्रौद्योगिकी केंद्र के निदेशक डॉ. भगीरथ चौधरी और डॉ. नरेश डूडी ने सांसद हनुमान बेनीवाल से उनके आवास पर मिलकर चर्चा की.
विकलांग परिवादी महिला ने लगाई न्याय की गुहार
नागौर जिले के रिंया क्षेत्र के दिवगंत कानाराम प्रजापत की विकलांग मां व परिजनों ने सांसद हनुमान बेनीवाल से न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित परिवार ने सांसद बेनीवाल से उनके आवास पर मुलाकात कर अजमेर जिले के पीसांगन थाने में कानाराम की हत्या के दर्ज माममें में गहन व निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया. इस पर सांसद बेनीवाल ने तत्काल अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से फोन पर वार्ता करके मामले में त्वरित न्याय दिलवाने हेतु गहनता से निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए.