काफिलों से चलने वाले हुकूमत नहीं कर सकते, सरकार जाने का है डर: शायर मुनव्वर राना

सुमैया राना को नजरबंद करने से आहत मुनव्वर राना का योगी सरकार पर फूटा गुस्सा, महिला अपराधों के विरोध में मुख्यमंत्री आवास पर घेराव करने की तैयारी में थी सुमैया, कंगना रनौत मसले पर भी रखी राय

poet munawwar rana vs yogi
poet munawwar rana vs yogi

Politalks.News/UP. मशहूर शायर मुनव्वर राना ने यूपी के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. राना ने न केवल सीएम योगी को जुल्म की इंतिहा करने वाला बताया, उनकी भाषा को अभद्र कहते हुए उस पर भी सवाल उठाया, साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी तंज कसा. शायर राना ने कहा कि काफिलों से चलने वाले हुकूमत नहीं कर सकते. सरकार के दिल में डर बैठ गया है कि अब सरकार जाने वाली है. राना ने कंगना रनौत मसले पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि मुल्क बंटवारे की ओर बढ़ रहा है. गौरतलब है कि राना की बेटी सुमैया राना पिछले तीन दिन से यूपी पुलिस की निगरानी में नजरबंद है.

दरअसल यूपी पुलिस ने शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया को नजरबंद किया है. आरोप है कि वो मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवास का घेराव, ताली और थाली पीटने के कार्यक्रम करने वाली थीं. महिला अपराध पर अंकुश न लगा पाने और कोरोना महामारी को रोक पाने में असमर्थ राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी थी लेकिन भनक लगते ही सुमैया को नजरबंद कर दिया गया. आज उनकी नजरबंदी का तीसरा दिन है. इस पर मुनव्वर राना ने कहा कि देखिए, जो हालात हैं आजकल देश में, उसके लिए यह औरतें प्रदर्शन करना चाह रही थीं. पुलिस ने धारा 144 बताकर नजरबंद कर दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर घिरी योगी सरकार, विपक्ष ने पूछा- ये कैसा रामराज्य?

मुख्यमंत्री योगी के काफिले पर शायर मुनव्वर राना ने कहा, ‘योगीजी का काफिला तो हमारे ख्याल से सबसे बड़ा काफिला है. इतना तो मैंने अपने जमाने में न मुलायम सिंह का देखा, न मायावती और न ही अखिलेश का. शायर की हैसियत से मैं एक बात कहता हूं कि जितनी सिक्योरिटी कम होगी, उतने ज्यादा शहर के हालात से आप वाकिफ होंगे.’ राना ने आगे कहा कि योगी सरकार ने जुल्म की इंतिहा कर दी है. सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी भाषा बड़ी अभद्र है. ठोक दो, पेल दो, मार दो- इन सबका मतलब क्या है.

आगे शायर राना ने कहा कि दरअसल जब आदमी के मन में डर बैठ जाता है तो वह चिड़िया मारने वाली बंदूक से भी डरने लगता है. यूपी में जो कानून व्यवस्था के हालात है, वह किसी से छिपे हुए नहीं हैं. अब इस सरकार के दिल मे डर बैठ गया है कि अब हम चले जाएंगे.

हिंदुस्तान में बनेंगे कई हिंदुस्तान, कंगना रनौत पर राना

कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही महाभारत पर भी शायर मुनव्वर राना ने अपनी राय रखी. कंगना मसले पर राना ने कहा कि मैं 15 साल से कह रहा हूं कि अब इस देश में अब कोई पाकिस्तान नहीं बनेगा, लेकिन मुल्क बंटवारे की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस हिंदुस्तान में कई हिंदुस्तान बनेंगे. मराठा और गैर मराठा में भी बहस शुरू हो गई है और ये आगे तक जाएगी.

Leave a Reply