जयपुर संभाग के गहलोत-पायलट समर्थक नेताओं ने माकन को दिया फीडबैक, होती रहेगी नारेबाजी- डोटासरा

ज्यादातर नेताओं ने सरकारी अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का लगाया आरोप, कोरोना संक्रमित नेता नहीं पहुंचे पीसीसी, 2 अक्टूबर को जनता केसामने पेश होगा सरकार का रिपोर्ट कार्ड- माकन, कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाती है- डोटासरा

636962 Makan Ka Manthan
636962 Makan Ka Manthan

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जयपुर संभाग के नेताओं से सत्ता और संगठन को लेकर संवाद किया. इस दौरान अजय माकन के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सह प्रभारी विवेक बंसल ने भी सम्भाग के नेताओं से फीडबैक लेकर उनकी समस्याएं सुनीं. प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि राजस्थान के विभिन्न जिलों के नेताओं के साथ संवाद सार्थक और सकारात्मक रहा है.

सरकारी अधिकारी नहीं करते सुनवाई

संवाद कार्यक्रम के बाद अजय माकन ने बताया कि कई नेताओं ने सरकारी अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. ब्यूरोक्रेसी का यह सिस्टम सभी राज्यों की समस्या है. बीजेपी राज में भी यही दिक्कत थी, लेकिन हमारी कोशिश रहेगी इस समस्या को दूर किया जाए. माकन ने कहा है कि 2 अक्टूबर को जनता के समक्ष सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा जाएगा. इसके अलावा प्रभारी मंत्रियों को महीने में एक बार जिलों के दौरे के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान उन्हें जनसुनवाई करनी होगी और जिला कलेक्टर के माध्यम से नेताओं कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करवाना होगा. राजस्थान में सत्ता और संगठन का तालमेल बनाने के मकसद से सुझाव लिए गए हैं, जिसका परिणाम जल्द सामने आएगा. कई तरह की समस्याएं और सुझाव रखे गए हैं, जिनका समय पर तरीके से समाधान किया जाएगा.

गौरतलब है कि कांग्रेस के इस संवाद कार्यक्रम में फीडबैक देने के लिये संभाग के प्रत्येक जिले से विधायक, विधायक उम्मीदवार, सांसद उम्मीदवार, एआईसीसी पदाधिकारी व सदस्य, पूर्व पीसीसी पदाधिकारी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद , पीसीसी सदस्य और सहवृत सदस्यों समेत प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्षों को बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल की काट के लिए वसुंधरा राजे ने तैयार किए सियासी मोहरे!

बता दें, फीडबैक कार्यक्रम में जयपुर शहर से परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, आदर्श नगर से विधायक रफीक खान और सांगानेर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज कोरोना संक्रमित होने के चलते बैठक में नहीं आ पाए.

जयपुर सम्भाग से आने वाले गहलोत समर्थक नेता

जयपुर शहर से विधायक अमीन कागजी, गंगा देवी, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, पंडित सुरेश मिश्रा, केके हरितवाल, पंकज काकू, हरीश यादव, मनोज दुग्गल, जयपुर देहात से मंत्री लालचंद कटारिया और विधायक गंगा देवी, दौसा जिले से मंत्री परसादीलाल मीणा और ममता भूपेश, अलवर जिले से मंत्री टीकाराम जूली, विधायक शकुंतला रावत, दीपचंद खेरिया और संदीप यादव, सीकर जिले से विधायक परसराम मोरदिया, राजेंद्र पारीक, हाकम अली, वीरेंद्र सिंह और सांसद उम्मीदवार सुभाष महरिया और झुंझुनूं जिले से विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा, जेपी चंदेलिया, रीटा चौधरी व सांसद उम्मीदवार श्रवण कुमार ने अजय माकन से मुलाकात कर अपना फीडबैक दिया.

इनके अलावा चूरू के सादुलपुर से विधायक कृष्णा पूनिया भी फीडबैक कार्यक्रम में पहुंची. पूनिया जयपुर देहात से लोकसभा प्रत्यशी रह चुकी हैं. जयपुर देहात से कोटपूतली से विधायक और राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे.

जयपुर सम्भाग से आने वाले सचिन पायलट समर्थक नेता

जयपुर शहर से पंडित सुरेश मिश्रा, जयपुर देहात से विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक उम्मीदवार मनीष यादव और प्रशांत शर्मा, दौसा जिले से सांसद उम्मीदवार सविता मीणा, विधायक मुरारी मीणा और जीआर खटाणा, अलवर जिले से कोई बड़ा चेहरा पायलट खेमे के नजर नहीं आया, सीकर जिले से विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, सुरेश मोदी और विधायक उम्मीदवार सुभाष मील और झुंझुनूं जिले बड़े चेहरों में एकमात्र विधायक ब्रजेंद्र सिंह ओला सचिन पायलट खेमे से थे जो फीडबैक कार्यक्रम में पहुंचे और अजय माकन को अपना फीडबैक दिया.

यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम गहलोत का बड़ा फैसला- एक महीने तक नहीं करेंगे किसी से मुलाकात

डोटासरा बोले कांग्रेस में नारेबाजी होती थी, होती है और होती रहेगी

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादे युवाओं से किए थे, उनमें एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. वहीं अजमेर संभाग के फीडबैक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस के दो गुटों की ओर से की गई नारेबाजी को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस में नारेबाजी होती थी नारेबाजी होती है और नारेबाजी होती रहेगी. खासा कोठी में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाती है. कांग्रेस में आज भी आंतरिक लोकतंत्र है. कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाती है. उनकी शिकायतें सुनी सुनी जाती है. जबकि अन्य दलों में ऐसा नहीं होता है.

Leave a Reply