Politalks.News/Rajasthan. कोरोना से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश व देश की जनता के हित मे तथा कोरोना से प्रभावित हुए मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर व बेहतर इलाज को लेकर चर्चा करने की जरूरत है, शुक्रवार को राजस्थान की 15वीं विधानसभा के पंचम सत्र की दूसरी बैठक में कोरोना को लेकर हुई चर्चा में भाग लेते हुए खिंवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने यह बात कही. विधायक बेनीवाल ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार आने वाले समय को लेकर वायरस जनित बीमारियों के संबंध में जो अलर्ट जारी कर रहा है वह हम सबके लिए चिंता का विषय है इसलिए हमें पूर्व में ही किसी भी वायरस जनित बीमारी से निपटने के लिए तत्काल प्रभाव से उसके क्या समाधान निकलना चाहिए उस पर मंथन करने की आवश्यकता है.
विधायक बेनीवाल ने विधानसभा में चली बहस पर कटाक्ष करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से वरिष्ठ विधायकों के लिए कार्यशाला आयोजित करने की मांग की और कहा कि कोरोना से मुद्दे पर भी कई वरिष्ठ विधायक गंभीर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं जो अत्यंत खेदजनक है. साथ ही उन्होंने जयपुर स्थित आरयुएचएस अस्पताल व प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में हाई स्लाइस सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध करवाने की मांग की और प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु गांव व ढाणी में भी हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर अपने विचार रखे.
अन्नदाताओं के बिजली बिल हो माफ-
विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि कोरोना जैसी गंभीर महामारी में प्रदेश के अन्नदाताओं को कोई विशेष छूट नही मिलने के कारण समस्या का सामना करना पड़ा, इसलिए किसानों के बिजली के बिल माफ होने चाहिए व फसली लोन के ब्याज को भी माफ करने की जरूरत है. इसके साथ ही बेनीवाल ने वीसीआर की आड़ में किसानों को परेशान नही करने की भी मांग की.
यह भी पढ़ें: मेरा लक्ष्य ‘कांग्रेस मुक्त राजस्थान’, चट्टान की तरह मजबूत होकर प्रदेश की सेवा करती रहेगी बीजेपी: पूनियां
अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाए सवाल वहीं काम करने वाले अफसरो, कार्मिको का दिया धन्यवाद –
विधायक नारायण बेनीवाल ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कहा की राज्य सरकार ने जिन प्रशासनिक अधिकारियों को प्रवासी नागरिकों के लिए विभिन्न राज्यों हेतु नोडल अधिकारी बनाया उनमें से अधिकतर ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए जो शासन की मंशा व अफसरो की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है. वहीं बेनीवाल ने राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बिरजू जॉर्ज जोसफ का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें केरल का नोडल अधिकारी बनाया था और नागौर के एक ट्रक चालक ने उनसे गाड़ी में ईंधन भरवाने के लिए मदद की गुहार लगाई जिस पर उन्होंने तत्काल सम्बंधित जिले के थाने से ट्रक चालक की मदद करवाई.