मेरा लक्ष्य ‘कांग्रेस मुक्त राजस्थान’, चट्टान की तरह मजबूत होकर प्रदेश की सेवा करती रहेगी बीजेपी: पूनियां

सरकार की बाडेबंदी में की गई मौज मस्ती से पूरा प्रदेश वाकिफ, वे सिर्फ लूट और झूठ का खेल खेलते रहे इसलिए इनसे लोगों का हुआ मोहभंग, बीजेपी कार्यकर्ताओं से किया बूथ पर पार्टी को मजबूत करने का आव्हान

Satish Poonia BJP
Satish Poonia BJP

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि उनका लक्ष्य राजस्थान को कांग्रेस से मुक्त करना है ताकि बीजेपी चट्टान की तरह मजबूत होकर हमेशा प्रदेश की सेवा करती रहे. फेम इण्डिया पोस्ट उम्दा विधायक सर्वे 2020 के अनुसार पूरे देश में सबसे असरदार विधायक घोषित किए जाने और बीजेपी द्वारा सम्मान समारोह में आमेर विधायक सतीश पूनियां ने ये बात कही. पूनियां ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस सरकार की बाडेबंदी में की गई मौज मस्ती से पूरा प्रदेश वाकिफ है, पूरे कोरोना काल में सीएम गहलोत अपने आवास से तक नहीं निकले. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए पूनियां ने कहा कि आज मैं जो भी हूं एवं जिस काम से मुझे जो सम्मान मिला है, जिस प्रतिष्ठा से यह ऊर्जा मुझे मिली, उस उर्जा का कोई जनरेटर है तो वो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाती है कि बीजेपी ने कांग्रेस मुक्त का नारा क्यों दिया. पूरे देश पर राज करने वाली अब कांग्रेस साढ़े तीन राज्यों में सिमटकर रह गई. कांग्रेस के विचार, व्यवहार और नीति को देश की जनता ने नकार दिया. कांग्रेस को 55 वर्षों तक देश पर राज करने का मौका मिला जो सिर्फ लूट और झूठ का खेल खेलते रहे. कांग्रेस के विचार से लोगों का मोहभंग हो गया, इन पर लोगों को विश्वास नहीं रहा इसलिए ये नारा दिया.

शुक्रवार को अपने निवास पर हुए सम्मान समारोह में सतीश पूनियां ने कहा कि भारत की धरती पर पैदा होना यह हमारा सौभाग्य है लेकिन भारत की धरती पर पैदा होकर भारतीय जनता पार्टी के विचार से जुड़ना यह हम सब का परम् सौभाग्य है. अपने देश का स्वाभिमान, अपने देश की ताकत, अपने देश की नीति, अपने देश का विचार और दुनिया के तमाम देशों में से भारत का राष्ट्रवाद का सर्वश्रेष्ठ विचार सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का विचार है.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में भाजपा लोगों की सेवा में जुटी रही, सीएम गहलोत आवास से बाहर भी नहीं निकले- पूनियां

पूनियां ने कहा कि मैं आप समस्त भाजपा युवा मोर्चा के साथियों का बहुत-बहुत आभारी हूं कि आप लोगों ने मुझे देश के चुनिंदा 50 विधायकों में शुमार होने पर अभिनंदन किया. मैं यह मानता हूं कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुत सारे अवसर आते हैं बहुत सारी परिस्थितियां पैदा होती है, लेकिन आपको पूरा भरोसा देता हूं जो व्यक्ति जमीन पर काम करेगा जमीर से काम करेगा उसको निश्चित रूप से मान-सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि मेरे साथ काम करने के लिए सभी कार्यकर्ता कलेजा मजबूत रखें, हमें प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए बहुत काम करना है.

सतीश पूनियां ने अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि सामान्य परिवार में जन्म लेकर भारतीय जनता पार्टी के विचार से जुड़कर पार्टी की अनवरत सेवा कर रहे हैं. 1982 में मई के महीने में ट्रेन से जयपुर पहुंचा. मन में घबराहाट थी कि जयपुर में क्या होगा. पहले काॅलेज में एडमिशन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी, फिर रहने की व्यवस्था के लिये मशक्कत करनी पड़ी. पूनियां ने बताया कि उस समय हम रोडवेज बस में सफर करते थे. इन संघर्ष के दिनों का भी आनंद था. बस स्टैडों पर सर्दी-गर्मी में बहुत बार अखबार बिछाकर भी सोना पड़ा. ऐसे संघर्ष के दिनों में जब हमें लूना मिल जाती थी तो लगता था कि कोई बड़ा काम हो गया. मोटरसाइकिल मिल जाती थी तो ऐसा लगता था कि कोई लाॅटरी लग गई हो. इस संघर्ष के दौर में भूख को नजदीक से महसूस किया, कांग्रेस सरकारों द्वारा प्रताड़ना को करीब से देखा. कई बार ट्रेन के टाॅयलेट में भी सफर करना पड़ता था.

उन्होंने कहा कि काम, ईमानदारी, निष्ठा का कोई विकल्प नहीं है, व्यक्ति आएगा और चला जाएगा, लेकिन संगठन जिंदा रहेगा, संगठन का विचार जिंदा रहेगा और संगठन एवं विचार के साथ जो खड़ा रहेगा वो हमेशा जिंदा रहेगा.

सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान बीजेपी के संदर्भ में कहा कि हम सभी के सामने भी चुनौतियां कम नहीं हैं और युवा मोर्चा के लिये भी कम चुनौतियां नहीं हैं. कोरोना काल में चट्टान की तरह भारतीय जनता पार्टी लोगों की सेवा के लिए खड़ी रही है. प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक करोड़ 90 लाख भोजन के पैकेट, 60 लाख राशन के पैकेट का वितरण किया, 50 करोड़ से अधिक पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया, पार्टी कार्यकर्ता जान जोखिम में डालकर सेवा कार्यों में जुटे रहे, युवा मोर्चा ने भी लगातार सेवा कार्य किये.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने की पवन अरोड़ा की जमकर तारीफ, कहा- अरोड़ा ने हाउसिंग बोर्ड को फिर से किया जीवंत

पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि प्रदेशभर में हमें सभी बूथों तक पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना है. 52 हजार बूथों में से 42 हजार बूथों पर पार्टी काफी मजबूत है, बाकि 10 हजार बूथों पर भी पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी है और केंद्र की मोदी सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के जन-जन तक और घर-घर तक पहुंचाने का कार्य भी करना है.

Leave a Reply