FATF की ब्लैक लिस्टिंग से बचने के लिए पाकिस्तान का नया पैंतरा: पाकिस्तान ने हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम पर लगाए प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था ‘वित्तीय कार्रवाई कार्य बल’ (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर आने की पाकिस्तान की कोशिश, इसलिए पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम समेत उनके आकाओं पर लगाए कड़े वित्तीय प्रतिबंध, इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के भी दिए गए हैं आदेश, पेरिस स्थित एफएटीएफ ने जून, 2018 में पाकिस्तान को डाला था ‘ग्रे लिस्ट में, वहीं इस्लामाबाद को 2019 के अंत तक कार्ययोजना लागू करने को कहा गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ा दी गई थी समय सीमा

2020 3image 10 39 247768157fatf
2020 3image 10 39 247768157fatf

Leave a Reply