सफाईकर्मियों पर थूंक रहे और 10 ₹ के नोटों पर थूंक लगाकर फेंक रहे हिंदपीढ़ी के जाहिलों ने बढ़ाई मुसीबत

इलाके में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव में से 6 एक ही परिवार के, पुलिस ने इलाका किया सील, निगम कर्मियाें ने इलाके में सैनिटाइजेशन करने से किया मना, हड़ताल करने की दी धमकी

09 04 2020 Hindpidhi13 20176354
09 04 2020 Hindpidhi13 20176354

पॉलिटॉक्स न्यूज/झारखंड. प्रदेश की राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका इन दिनों कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. यहां सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया है. इसके बाद प्रशासन ने अगले 72 घंटों तक के लिए इस क्षेत्र को सील कर दिया है. संक्रमित मरीजों में से 6 एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से ट्रॉमा सेंटर स्थित कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. हिंदपीढ़ी में 1500 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. एक साथ इतने पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी यहां के लोग कोरोना वॉरियर्स से दुव्यवहार कर रहे हैं. कुछ लोग उन पर थूंक रहे हैं और 10-10 रुपए के नोटों पर थूंक लगाकर फेंक रहे हैं. जिसके चलते नगर निगम के सफाई कर्मी इस क्षेत्र में जाने से परहेज कर रहे हैं और अब हड़ताल करने की धमकी दे रहे हैं.

हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है. डीसी और एसएसपी ने साफ कहा है कि सभी लोग अपने घर में रहे. अब क्षेत्र में रहने वाले लोग ना बाहर निकल सकते हैं और ना ही कोई बाहर से हिंदपीढ़ी में प्रवेश कर सकता है. बिना जरूरी काम घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. हिंदपीढ़ी इलाके के सभी इंट्री पॉइंट को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है. डीसी ने सभी लोगों से मास्क लगाकर ही रहने की अपील की है ताकि एक दूसरे से संक्रमण ना फैले.

डीसी ने कहा कि हिंदपीढ़ी में जरूरी सेवाएं प्रशासन मुहैया कराएगा. किसी भी सूरत में लोगों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं मिलेगी. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. इस वजह से पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराना भी मुश्किल हो गया है. इधर, नगर निगम के सफाई कर्मी इस क्षेत्र में जाने से परहेज कर रहे हैं.

बिहार-झारखंड में तेजी से फैल रहा कोरोना, बिहार में 12 नए मामले आए तो झारखंड में हुई एक की मौत

एक ओर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अपनी जान पर खेलकर स्थितियां सुधारने में लगे हैं, वहीं कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने और कोरोना वॉरियर्स का मनाेबल ताेड़ने लगे हैं. हिंदपीढ़ी इलाके में कुछ लोग सैनिटाइज करने गए कर्मियों पर थूंक रहे हैं. कुछ ने तो सभी मर्यादाओं को लांगते हुए 10-10 रुपए के नाेट थूंक लगाकर नीचे फेंके. गुरुवार काे नगर निगम की इंफाेर्समेंट टीम के साथ ये लाेग घराें काे सैनिटाइज करने में जुटे थे और नाला राेड पर जैसे ही टीम ने केमिकल का छिड़काव शुरू किया, कुछ युवकाें ने छत से उन पर थूंकना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लाेगाें ने 10-10 रुपए के नोटों पर थूंक लगाकर निगम कर्मियाें पर फेंके.

इसके बाद इंफाेर्समेंट अफसर राजेश गुप्ता मुहल्ले काे सैनिटाइज किए बिना ही वाहन लेकर वहां से निकल गए और उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार काे इसकी जानकारी दी. उन्हाेंने इस मामले काे डीसी-एसएसपी के सामने रखने का भराेसा दिया है. हालांकि अभी तक काेई कार्रवाई नहीं हुई है. घटना के बाद सफाईकर्मियाें ने हिंदपीढ़ी क्षेत्र से कूड़ा उठाने और सैनिटाइजेशन से साफ इनकार कर दिया और कहा कि अब वे किसी भी हाल में हिंदपीढ़ी नहीं जाएंगे. यहां तक की सफाईकर्मियों ने हड़ताल तक की बात कह दी. उप नगर आयुक्त के समझाने के बावजूद सफाईकर्मी अपनी बात पर अड़े हुए हैं.

बता दें कि 30 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी की बड़ी मस्जिद से 17 विदेशी नागरिक सहित 24 लोग मिले थे. बड़ी मस्जिद से निकाले गये सभी विदेशी तब्लीगी जमात से आये थे और हिंदपीढ़ी की एक मस्जिद में रह रहे थे. एक सूचना के बाद प्रशासन ने सभी को वहां से निकाला था. सभी लोगों को रांची पुलिस ने क्वारेंटाइन किया था. 31 मार्च को उनमें से एक मलेशियाई महिला की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही झारखंड में ये कोरोना का पहला मामला था. उसके बाद से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती गई.

लॉकडाउन जारी रहने तक फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल संचालक- गहलोत ने जनता के हित में लिए कई बड़े फैसले

वर्तमान में झारखंड में कोरोना के अब तक 14 मामले सामने आ चुके हैं. नए मामले आने से पहले तक स्थिति काफी नियंत्रण में थी और 13 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके थे लेकिन हिंदपीढ़ी की घटना के बाद मामले फिर से बढ़कर 14 तक आ पहुंचे हैं. इनमें राजधानी रांची से सात और बोकारो से 6 पॉजिटिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटों में बोकारो में एक नया मरीज सामने आया है. हजारिबाग से एक कोरोना मरीज मिला है. गुरुवार को यहां 72 साल के बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो गई. बुजुर्ग बोकारो के साड़म गांव का रहने वाला था. राज्य में कोरोना के कारण यह पहली मौत है. इसके बाद प्रदेश सरकार मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है. मृतक के गांव को सील कर दिया गया है.

इधर, प्रदेश के साहेबगंज जिले के दूध जोल इलाके में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के बाद दशहत का माहौल है. पूरे इलाके को सील कर सैनिटाइज किया गया है. सोमवार को दो और उसके बाद एक बच्चे की मौत बुधवार को अस्पताल में हो गई. तीनों बच्चों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच की जा रही है.

Leave a Reply