कुट्टी के बयान से गर्माई मरुधरा की सियासत, पायलट खेमा आगबबूला तो पूनियां बोले- पीले चावल नहीं बांटे..

अब्दुला कुट्टी गर्मा गए मरुधरा की 'सियासी हवा', दिनभर चलते रहे शब्दों के बाण, पूनियां बोले- पीले चावल नहीं बांटे, लेकिन कोई आएगा तो करेंगे स्वागत, पायलट समर्थकों ने बीजेपी को बताया फोबिया

कुट्टी गर्मा गए मरुधरा की 'सियासी हवा', दिनभर चलते रहे शब्दों के बाण
कुट्टी गर्मा गए मरुधरा की 'सियासी हवा', दिनभर चलते रहे शब्दों के बाण

Politalks.News/Rajasthan. मंत्रिमंडल पुनर्गठन की कवायद के बीच बीजेपी और कांग्रेस के नेता अब पायलट को लेकर आमने-सामने हैं. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुला कुट्टी के पायलट के भाजपा जाने के बयान पर दोनों ही पार्टियों में शब्द बाण चल रहे हैं. खास कर पायलट समर्थक को बीजेपी पर पिल पड़े हैं. तो कुछ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ‘हम जानते ही नहीं हैं कि ये कुट्टी है कौन? और राजस्थान के लोग भी इसे नहीं जानते है’. तो बीजेपी के दिग्गज कहां पीछे रहने वाले थे?. बीजेपी के ‘प्रधान’ ने तो कांग्रेस को ये तक कह दिया कि, ‘हमने कोई पीले चावल नहीं बांटे, लेकिन कोई आता है तो स्वागत करते हैं. सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में उहा पोह की स्थिति है. अफवाहों का दौर फिर जोर पकड़ने लगा है. लेकिन पायलट को जानने वाले एक दिग्गज ने कहा कि, ‘सचिन पायलट अपने पिता की ही तरह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं’

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के भाजपा में आने के सवाल पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के कहा कि, ‘हमने पीले चावल नहीं बांटे, लेकिन जो आता है उसका स्वागत करते है, जो हमारे लिए आता है हम दरवाजा खिड़की रोशनदान खोलकर सब तरीके से उसका स्वागत करते हैं’. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुला कुट्टी के बयान पर सियासत चरम पर है. इस मुद्दे पर सतीश पूनियां ने साफ कर दिया कि, ‘अब्दुला कुट्टी का बयान पार्टी का अधिकृत रणनीतिक बयान नहीं था’.

यह भी पढ़ें- ‘अद्भुत’ कुट्टी के ‘वचन’ पर भड़के पायलट समर्थक, ‘सचिन कांग्रेस के सच्चे सिपाही, लोकप्रियता से बौखलाई BJP’

इधर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है. खासकर पायलट समर्थक तो आग बबूला हैं. अब्दुला कुट्टी के दावे पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ‘देश भर में कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट की कार्यशैली को लेकर बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा बौखलाहट भरी राजनीति करने में उतर गई है. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता की सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी और भाजपा में शामिल होने की बात कोरी अफवाह है. पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने ट्वीट किया कि, ‘बीजेपी के नेताओं की यह बयान बाजी केवल उनकी बौखलाहट को दर्शाती है. इस तरह के बयानों से अच्छा है कि बीजेपी के नेता देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी व पिछले 9 महीनों से सड़कों पर बैठे किसानों की समस्या की ओर ध्यान दें’.

सचिन पायलट के खास सिपहसालार विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कुट्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मैं नहीं जानता की कुट्टी कौन है, भाजपा को सचिन पायलट के नाम का फोबिया है, भाजपा के नेता सचिन पायलट से डरते हैं, सचिन पायलट अपने पिता की तरह ही कांग्रेस में आस्थावान है. एक कदम आगे बढ़ाते हुए सोलंकी तो ये भी कह गए कि, ‘सचिन पायलट कांग्रेस में गांधी परिवार के बाद सबसे ज्यादा डिमांड वाले नेता हैं. भरतपुर पहुंचे सोलंकी से पूछा गया था कि- क्या अशोक गहलोत की लोकप्रयिता सचिन पायलट से कम है, इस पर बोले पायलट खेमे के खास सिपहसालार सोलंकी ने कहा कि, ‘सभी की लोकप्रियता अपनी जगह है, लेकिन इसका फैसला तो जनसभाओं में होता है, पायलट की सभाओं में हजारों की भीड़ जुटती है, पूरे भारत में गांधी परिवार के बाद सबसे ज्यादा डिमांड सचिन पायलट की है

सचिन पायलट को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी के बयान पर मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी की पहली प्रतिक्रिया थी कि, ‘मैं नहीं जानता कि ये अब्दुल्ला कुट्टी है कौन ? और ना ही राजस्थान की जनता है कि कौन हैं ये कुट्टी?, महेश जोशी ने कहा कि ये लोग सनसनीखेज बयान देकर चर्चित होना चाहते हैं.’

यह भी पढ़े: आदिवासी समाज को सीएम गहलोत की सौगात, मीनेष यूनिवर्सिटी का शिलान्यास, गर्ल्स हॉस्टल का किया लोकार्पण

भाजपा उपाध्यक्ष के बयान पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुला कुट्टी का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने के बयान पर विरोध जताया. जयपुर के रामगंज में प्रदर्शन कर अब्दुला कुट्‌टी का पुतला फूंका गया.

ये बोले थे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुला कुट्टी
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुला कुट्टी ने जयपुर दौरे के दौरान सचिन पायलट को लेकर कहा था कि पायलट जल्दी ही कांग्रेस छोड़ देंगे. यूपी में जितिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस को छोड़ा. उम्मीद है अब सचिन पायलट भी जल्द ही कांग्रेस को छोड़ देंगे. कुट्टी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति में आए थे.

Leave a Reply