‘अद्भुत’ कुट्टी के ‘वचन’ पर भड़के पायलट समर्थक, ‘सचिन कांग्रेस के सच्चे सिपाही, लोकप्रियता से बौखलाई BJP’

पायलट के भाजपा में शामिल होने के बयान पर सियासत में उबाल, हेमाराम चौधरी,  मुकेश भाकर, मनीष यादव भड़के, बीजेपी के नेताओं पर लगाया उल्टे सीधे बयान देकर ध्यान भटकाने का आरोप, देश की समस्याओं पर ध्यान देने की दी सलाह, केरल के अद्भुत कुट्टी के बयान को बताया कोरी अफवाह

'सचिन को बताया कांग्रेस का सच्चा सिपाही'
'सचिन को बताया कांग्रेस का सच्चा सिपाही'

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान की राजनीति में फिर उबाल लाने का काम इस बार केरल के ‘अद्भुत कुट्टी’ ने किया है. नए नए भाजपा के नेता बने अब्दुला कुट्टी के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के भाजपा में जाने के बयान पर सियासत तेज हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए अब्दुला कुट्टी के बयान पर पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी और मुकेश भाकर भड़क गए हैं. दोनों ने कहा है कि, ‘भाजपा पायलट की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है और उनके नेता उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रहे हैं’. कांग्रेस के विधायकों हेमाराम चौधरी और मुकेश भाकर ने कुट्टी के इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए इसे भाजपा की सचिन पायलट की बढ़ती लोकप्रियता के चलते बौखलाहट बताया. अब आपको भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुला कुट्टी साहब का परिचय दे देते हैं. कुट्टी केरल के मालाबार इलाके का बड़ा अल्पसंख्यक चेहरा हैं. कुट्टी को पीएम मोदी की तारीफ के लिए पहले मार्क्सवादी पार्टी और फिर कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया हुआ है. वैसे भाजपा की ओर से पहले भी सचिन पायलट को लेकर ऐसी ही बयानबाजी की जा चुकी है

‘पायलट की लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा, ध्यान भटकाने की राजनीति’- हेमाराम
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुला कुट्टी के दावे पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ‘देश भर में कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट की कार्यशैली को लेकर बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा बौखलाहट भरी राजनीति करने में उतर गई है. भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता की सचिन पायलट पर की गई टिप्पणी और भाजपा में शामिल होने की बात कोरी अफवाह है. सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान एवं राष्ट्रीय स्तर के राजनेता हैं और उनको लेकर की गई बयानबाजी सिर्फ भाजपा की ध्यान भटकाने की राजनीति का हिस्सा है’.

यह भी पढ़े: आदिवासी समाज को सीएम गहलोत की सौगात, मीनेष यूनिवर्सिटी का शिलान्यास, गर्ल्स हॉस्टल का किया लोकार्पण

‘भाजपा नेता दे रहे उल्टे सीधे बयान, कांग्रेस को छोड़ देश की समस्याओं पर दें ध्यान’- भाकर
कांग्रेस के युवा विधायक मुकेश भाकर ने ट्वीट किया कि, ‘कांग्रेस के ऊर्जावान और लोकप्रिय नेता सचिन पायलट की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए भाजपा के नेता मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सचिन पायलट को लेकर उल्टे सीधे बयान देने में लगे हुए हैं’ भाकर ने आगे लिखा कि ‘भाजपा नेता अब्दुला कुट्टी का दिया गया बयान केवल उनके मनगढ़ंत विचार हैं बीजेपी के नेताओं की यह बयान बाजी केवल उनकी बौखलाहट को दर्शाती है. इस तरह के बयानों से अच्छा है कि बीजेपी के नेता देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी व पिछले 9 महीनों से सड़कों पर बैठे किसानों की समस्या की ओर ध्यान दें’.

‘पायलट कांंग्रेस के सच्चे सिपाही’- यादव
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक मनीष यादव ने ट्वीट में लिखा कि, ‘बीजेपी के नेता अब्दुला कुट्टी द्वारा दिया गया बयान केवल उनका मन घडन्त विचार है, बीजेपी के नेताओं की ये बयानबाज़ी केवल उनकी बौखलाहट को दर्शाती है. पायलट साहब कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं’

यह भी पढ़े: सीएम गहलोत ने की आसमान से बरस रही ‘आफत’ की समीक्षा, मंत्रियों-अधिकारियों को दिए राहत पहुंचाने के निर्देश

क्या बोले थे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुला कुट्टी
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुला कुट्टी ने जयपुर दौरे के दौरान सचिन पायलट को लेकर कहा था कि पायलट जल्दी ही कांग्रेस छोड़ देंगे. यूपी में जितिन प्रसाद ने समय रहते कांग्रेस को छोड़ा. उम्मीद है अब सचिन पायलट भी जल्द ही कांग्रेस को छोड़ देंगे. कुट्टी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति में आए हैं.

‘अद्भुत’ कुट्टी मोदी मॉडल की तारीफ के चलते निकाले गए थे कांग्रेस से
केरल कांग्रेस के अब्दुला कुट्टी को साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के चलते पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया था. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुट्टी को पार्टी से निलंबित कर दिया था. कुट्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा था कि मोदी की आम चुनाव में जीत दर्शाती है कि लोगों ने उनका विकास का एजेंडा मान लिया है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को अपनाया है, यही उनकी सफलता का राज है’. अब्दुला कुट्टी केरल के एक बड़े नेता हैं. कांग्रेस से पहले वे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) में थे. कुट्टी तब पार्टी में मालाबार क्षेत्र से अहम मुस्लिम चेहरा थे. कई नेता तब उन्हें अद्भुत कुट्टी भी कहा करते थे, कुट्टी दो बार सांसद रह चुके हैं. अब्दुला कुट्टी कांग्रेस से पहले मार्क्सवादी पार्टी से भी मोदी और उनके गुजरात मॉडल की तारीफ करने पर पार्टी से निकाले गए थे.

Leave a Reply