टिड्डी नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार कर रही हर संभव मदद, गहलोत सरकार केवल बजा रही झुनझुना- कैलाश चौधरी

अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर और केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर निर्लज्जता के साथ अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है- कैलाश चौधरी

Img 20200524 Wa0090
Img 20200524 Wa0090

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश का किसान इन दिनों कोरोना संक्रमण के साथ साथ टिड्डियों की मार के दोहरे संकट को झेल रहा है. प्रदेश में बढ रहे टिड्डियों के प्रकोप को लेकर बाडमेर सांसद व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को पत्रकारों से आॅनलाइन रूबरू हुए. मंत्री कैलाश चौधरी ने टिड्डी दल के हमले, नियंत्रण और रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों और केंद्र व राज्य सरकार के समन्वय पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान कैलाश चौधरी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों और सक्रियता का जिक्र करते हुए राज्य सरकार पर जमकर तंज कसे.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की जनता इस समय कोरोना महामारी के साथ ही टिड्डी समस्या के रूप में दोहरी मार झेल रही है. लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार धरातल पर कोई काम किए बिना केवल प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर और केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर निर्लज्जता के साथ अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है. चौधरी ने आगे कहा कि शायद अशोक गहलोत जी यह भूल गए हैं कि कृषि क्षेत्र राज्यसूची का विषय है. राज्य सरकारें अपने फसल क्षेत्रों में विभिन्न प्रावधानों और उनके द्वारा बनाई गई योजनाओं के अनुसार कीटों को नियंत्रित करती हैं. राजस्थान की तत्कालीन राज्य सरकार ने “राजस्थान कृषि कीट और रोग अधिनियम-1951” भी लागू किया, जो कीटों और पौधों के रोगों की शुरूआत, प्रसार या पुन: प्रकट होने से रोकने के लिए पारित किया गया.

मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने टिड्डी दल पर कीटनाशक स्प्रे करने के लिए राज्य सरकार को 800 ट्रैक्टर किराए पर लेने का निर्देश दिया है तथा इसके लिए उसे डीजल और किराए के लिए एनडीआरएफ से पर्याप्त धनराशि भी आवंटित कर दी है. इसके साथ ही केंद्र ने ट्रैक्टरों की सहायता के लिए 55 गाड़ियों की भी अतिरिक्त व्यवस्था की है. मंत्री चौधरी ने आगे बताया कि आज केंद्र सरकार ने टिड्डी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार को 14 करोड़ रुपए और टिड्डी दल के हमले से किसानों की नष्ट हुई फसलों की मुआवजा राशि 68 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है. राज्य सरकार बिना समय गंवाए इसका शीघ्रता से कार्यान्वन करें.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने तो टिड्डी रोकथाम, नियंत्रण और भविष्य में इसके आगमन और प्रभाव को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए और कई प्रभावकारी कदम भी उठाए, लेकिन अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार क्या केवल झुनझुना ही बजा रही है. कांग्रेस सरकार केवल प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर और केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर निर्लज्जता के साथ अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है.

मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पिछले साल केंद्र एवं राज्य सरकारों ने कीटनाशकों और ट्रैक्टरों से़ स्प्रेयर के माध्यम से किसानों की सहायता की थी. वर्ष 2019-20 के दौरान भारत में बड़े पैमाने पर टिड्डियों का हमला हुआ. इस पर टिड्डी चेतावनी संगठन के कर्मियों ने नियंत्रण अभियान 21 मई 2019 से 17 फरवरी, 2020 तक जारी रखा और कुल 4,03,488 हेक्टेयर क्षेत्र का उपचार किया गया और टिड्डियों को नियंत्रित किया.

Google search engine

Leave a Reply