उत्तरप्रदेश से राज्यसभा के लिए भाजपा ने 8 सीटों पर तो बसपा और सपा ने 1-1 सीट पर मारी बाजी: यूपी से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए पूर्वनिर्धारित नतीजे हुए घोषित, भारतीय जनता पार्टी के आठ, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का एक-एक उम्मीदवार निर्विरोध पहुंचा राज्यसभा, भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पूर्व डीजीपी ब्रिज लाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दूबे, गीता शाक्य, बी एल वर्मा और सीमा द्विवेदी को राज्यसभा जाने का मिला मौका, जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बसपा से रामजी गौतम को निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुना गया, निर्वाचित सांसदों को सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशाहिद सईद ने सौंपे प्रमाण पत्र, निर्विरोध निर्वाचित सभी सांसदों का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 से 24 नवंबर 2026 तक रहेगा