राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन: दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची विधानसभा, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द राठौड़ ने की मैडम राजे से मुलाकात, विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में हुई तीनों नेताओं की मुलाकात, और भी कई विधायकों ने की मैडम राजे से मुलाकात, उधर कोरोना के लक्षण के चलते आमेर विधायक और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने खुद को किया आइसोलेट, वहीं गोविंद सिंह डोटासरा भी खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं आए विधानसभा

637271 Vasundhraraje1.jpg
637271 Vasundhraraje1.jpg
Google search engine