किसानों पर मोदी का आघात – नीतीश का विश्वासघात- सुरजेवाला, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले रणदीप सुरजेवाला ने साधा मोदी सरकार और नितीश सरकार पर निशाना, बिहार में एक प्रेससवार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- चाहे मंडियों को समाप्त करना हो, समर्थन मूल्य और फसल बीमा से किसानों को वंचित करना हो या जमाखोरों और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना हो, नीतीश और मोदी सरकारें किसानों से करती रही है एक जैसा दुर्व्यवहार, नितीश सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा- कपटी नीतीश सरकार ने किया मक्का किसानों से छल – पहुंचाया 3000 करोड़ का नुकसान

Surjewala On nitish Modi
Surjewala On nitish Modi
Google search engine