Politalks.News/Rajasthan/Hanuman Beniwal. आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने लगातार दूसरे दिन अपने आवास पर पंचायत चुनाव को लेकर समर्थकों के साथ मंथन किया और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से बायोडाटा लिया. सांसद बेनीवाल ने कहा की नागौर की धरा पर पंचायती राज की स्थापना हुई और रालोपा प्रदेश भर में पंचायती राज चुनाव में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. बेनीवाल में निवास पर आज कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने आरएलपी जॉइन की.
RLP के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पंचायती चुनाव में आरएलपी एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ेगी. इसी को लेकर बेनीवाल लगातार अलग-अलग समाज के लोगों के साथ वार्ता कर रहे हैं. सांसद बेनीवाल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान सरकार ने निज स्वार्थ के लिए पंचायती राज व्यवस्था को खराब करके रख दिया. आरएलपी को पंचायती राज चुनाव में जनता अपार समर्थन देगी. सांसद बेनीवाल ने कहा कि वो जिले के विकास को लेकर संकल्पित है और पंचायत के प्रतिनिधियों को साथ लेकर विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे.
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव सम्पन्न: बीजेपी ने शुरू की पार्षदों की बाड़ाबंदी तो कांग्रेस बोली हमें नहीं बाड़ाबंदी की जरूरत
आपको बता दें, हनुमान बेनीवाल ने हाल ही में हुए तीन जिलों के नगर निगम चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ आरएलपी के प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं पंचायत समिति और नगर परिषद के चुनाव में भी बीजेपी-कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती पेश करने की तैयारी कर ली है. इसके तहत संगठन का विस्तार करते हुए 50 प्रतिशत ज्यादा जिलाें में जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी नियुक्त किए हैं ताकि चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस को टक्कर दे सकें.