Tejasvi Surya Latest News – तेजस्वी सूर्या कर्णाटक भाजपा का युवा नेता है. सूर्या बैंगलोर दक्षिण लोकसभा सीट से दो बार के सांसद है. युवाओ में उनकी अच्छी खासी पकड़ है. सोशल मीडिया में भी वह अधिक सक्रिय रहते है. केंद्र की मोदी सरकार ने जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ साझेदार देशो में अपने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया तो उस डेलिगेशन के मेंबर में एक नाम तेजस्वी सूर्या का भी है. तेजस्वी सूर्या जिस डेलिगेशन का हिस्सा है उसका नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर कर रहे है और उनका डेलिगेशन अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा कर रहा है. डेलिगेशन का काम यह है कि वे विदेशो में जाकर पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद की जानकारी देंगे और उन्हें बताएँगे कि भारत कई दशकों से पकिस्तान से पीड़ित होता आ रहा है. इस लेख में हम आपको तेजस्वी सूर्या की जीवनी (Tejasvi Surya Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
तेजस्वी सूर्या की जीवनी (Tejasvi Surya Biography in Hindi)
पूरा नाम | तेजस्वी सूर्या |
उम्र | 34 साल |
जन्म तारीख | 16 नवंबर 1990 |
जन्म स्थान | बैंगलोर |
शिक्षा | बीए, एलएलबी |
कॉलेज | बैंगलोर विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | कर्णाटक के बैंगलोर दक्षिण से सांसद |
व्यवसाय | वकील |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | श्री सूर्य नारायण |
माता का नाम | रमा |
पत्नी का नाम | शिवश्री स्कंद प्रसाद |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | नंबर 381, प्रथम चरण 1 ए मेन रोड, विवेकानन्द पार्क के पास, गिरिनगर, बेंगलुरु कर्नाटक |
वर्तमान पता | 40, अशोक रोड, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 09916836964 |
ईमेल | contact[at]tejasvisurya[dot]in |
तेजस्वी सूर्या का जन्म और परिवार (Tejasvi Surya Birth & Family)
तेजस्वी सूर्या का जन्म 16 नवंबर 1990 को कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ.
तेजस्वी सूर्या के पिता का नाम श्री सूर्य नारायण है जबकि उनकी माता का नाम रमा है. उनके पिता सूर्य नारायण पूर्व संयुक्त उत्पाद आयुक्त हैं.
तेजस्वी सूर्या का विवाह 6 मार्च 2025 को शिवश्री स्कंद प्रसाद से हुआ. उनकी पत्नी चेन्नई स्थित शास्त्रीय गायक, नर्तक और यूट्यूबर है. तेजस्वी सूर्या हिन्दू है. तेजस्वी सूर्या पर 3 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
तेजस्वी सूर्या की शिक्षा (Tejasvi Surya Education)
तेजस्वी सूर्या ने बैंगलोर विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थान बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से वर्ष 2013 में बीए, एलएलबी. किया है.
तेजस्वी सूर्या का प्रारंभिक जीवन (Tejasvi Surya Early Life)
तेजस्वी सूर्या जब 9 वर्ष के थे तब कारगिल युद्ध में दान करने के लिए अपनी पेंटिंग्स बेचकर कारगिल कोष में दान दिया था. उस समय वे बेलगाम के सेंट पॉल हाई स्कूल में पढ़ रहे थे. श्री कुमारन चिल्ड्रन होम, त्याग राज नगर में अध्ययन करते समय, उन्हें रचनात्मक वैज्ञानिक नवाचार के लिए राष्ट्रीय बालश्री सम्मान भी दिया गया था. सूर्या को संगीत में भी रूचि है. उन्होंने इसका प्रशिक्षण भी लिया हुआ है.
वर्ष 2008 में सूर्या ने एराइज़ इंडिया नाम का एक एनजीओ बनाया. वे इस एनजीओ के डाइरेक्टर है, यह एनजीओ स्कूली शिक्षा पहल के लिए कार्य करता है.
तेजस्वी सूर्या का राजनीतिक करियर (Tejasvi Surya Political Career)
तेजस्वी सूर्या का राजनीतिक करियर 2019 से शुरू हुआ. इसी वर्ष उन्होंने 17वीं लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाये गए. वैसे तेजस्वी के चाचा भी राज्य की राजनीति में सक्रिय है. उनके चाचा रवि सुब्रमण्य राज्य में भाजपा विधायक है. वह कर्णाटक के बसवनगुडी विधानसभा क्षेत्र से चार बार के विधायक है. वह वहां से 2008 से लगातार भाजपा के टिकट पर जीतते आ रहे है. इसी कारण सूर्या को राजनीति में चाचा का सहयोग मिला. हालांकि सूर्या का कहना है कि उनकी राजनीति उनके चाचा से कभी भी जुड़ी हुई नहीं रही है. उनकी स्वयं की एक अलग पहचान है.
वैसे सूर्या लोकसभा में खड़े होने से पहले भी राजनीति से जुड़े थे. वह इससे पहले छात्र राजनीति में थे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया करते थे. तेजस्वी सूर्या अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में रहते हुए ‘भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के महासचिव’ भी रह चुके है. तब उन्होंने 2017 में भाजपा की ‘मैंगलोर चलो’ रैली में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई थी. उन्होंने 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक भाजपा की डिजिटल संचार टीम का भी नेतृत्व किया था.
पहली बार तेजस्वी सूर्या को बैंगलोर दक्षिण लोकसभा सीट से पार्टी ने खड़ा किया और वह जीत गए. उस चुनाव में सूर्या को 7,39,229 मत मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को 4,08,037 मत मिले थे. इस तरह 3.3 लाख से अधिक वोटों से अंतराल से सूर्या की वहां से जीत हुई.
वैसे बैंगलोर दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है. पार्टी इससे पहले भी यहां से जीतती आ रही है. भाजपा यहां से 1996 से लगातार जीत रही है. इस तरह सूर्या से पहले भी भाजपा यहां से छः बार जीत चुकी है.
उसके बाद तेजस्वी सूर्या को भाजपा ने 18वीं लोक सभा में भी यहां से अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार भी वे जीत गए. इस बार सूर्या का मुकाबला कांग्रेस के सौम्या रेड्डी से था. सूर्या ने सौम्या रेड्डी को 2.7 लाख से भी अधिक वोटों से हराया और अपनी सीट बरकरार रखी.
वर्तमान में, तेजस्वी सूर्या कर्णाटक के बैंगलोर दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है.
तेजस्वी सूर्या की संपत्ति (Tejasvi Surya Net Worth)
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार तेजस्वी सूर्या की कुल संपत्ति 2.83 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 17 लाख रूपये का कर्ज हैं.
इस लेख में हमने आपको तेजस्वी सूर्या की जीवनी (Tejasvi Surya Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.