Tej Pratap Yadav Latest News – बिहार विधासभा चुनाव 2025 की तैयारियां पुरे जोर शोर से चल रही है. इसी बीच बिहार के सबसे बड़े राजनैतिक घराना विवादों में घिरता दिख रहा है. यहां हम बात कर रहे है लालू परिवार की. लालू परिवार अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर संकट में घिरते दिख रहे है. लालू यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप के कारनामों के कारण उन्हें पार्टी व परिवार से छः वर्षो के लिए निलंबित कर दिया है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. ऐसा विवाद अगर एक सामान्य परिवार में होता तो इसका प्रभाव अलग होता पर राज्य के एक प्रमुख राजनैतिक परिवार होने के कारण लालू परिवार का यह विवाद आगामी विधानसभा चुनाव पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाला साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको तेज प्रताप यादव की जीवनी (Tej Pratap Yadav Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
तेज प्रताप यादव की जीवनी (Tej Pratap Yadav Biography in Hindi)
पूरा नाम | तेज प्रताप यादव |
उम्र | 37 साल |
जन्म तारीख | 16 अप्रैल 1988 |
जन्म स्थान | बिहार के गोपालगंज |
शिक्षा | इंटरमीडिएट |
कॉलेज | बीएसईबी |
वर्तमान पद | पूर्व स्वास्थ्य मंत्री |
व्यवसाय | राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता |
राजनीतिक दल | राष्ट्रीय जनता दल |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | लालू प्रसाद यादव |
माता का नाम | राबड़ी देवी |
पत्नी का नाम | ऐश्वर्या राय |
भाई- बहन | मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का यादव, राज लक्ष्मी, तेजस्वी यादव |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | बिहार |
वर्तमान पता | बिहार |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
तेज प्रताप यादव का जन्म और परिवार (Tej Pratap Yadav Birth & Family)
तेज प्रताप यादव का जन्म 16 अप्रैल 1988 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था.
तेज प्रताप यादव के पिता का नाम लालू प्रसाद यादव और माता का नाम राबड़ी देवी है. उनके पिता लालू यादव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संस्थापक है. इसके साथ ही उनके माता पिता दोनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भी है. तेजस्वी यादव उनके छोटे भाई हैं. तेजस्वी यादव दो बार बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके है और वर्त्तमान में राजद प्रमुख है.
तेज प्रताप यादव की सात बहन है, उनके नाम है – मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का यादव, राज लक्ष्मी.
तेज प्रताप यादव का विवाह 2018 में ऐश्वर्या राय से हुआ था. लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही पारिवारिक विवाद के कारण दंपत्ति अलग हो गए और बाद में तेज प्रताप यादव ने तलाक के लिए आवेदन दिया जो अभी तक फैमिली कोर्ट में लंबित है. ऐश्वर्या राय चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती है. दरोगा प्रसाद राय 1970 में दस महीनों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे.
तेज प्रताप यादव हिन्दू है और वह जाति से यादव है. तेज प्रताप यादव पर 5 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
तेज प्रताप यादव की शिक्षा (Tej Pratap Yadav Education)
तेज प्रताप यादव ने 2010 में बीएसईबी से इंटरमीडिएट (12th) किया है.
तेज प्रताप यादव का राजनीतिक करियर (Tej Pratap Yadav Political Career)
तेज प्रताप यादव बिहार के राजनैतिक घराने से आते है. पहली बार वह नवंबर 2015 में नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाये गए थे. इस पद पर वह जुलाई 2017 तक रहे.
2020 का बिहार विधानसभा चुनाव उन्होंने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था जहाँ से उनकी जीत हुई थी. वर्तमान में वह वही से विधायक है.
हालांकि 25 मई 2025 को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से छः वर्षो के लिए निष्काषित कर दिया.
तेज प्रताप यादव से जुड़े ताजा विवाद (Tej Pratap Yadav Controversy)
वैसे तो तेज प्रताप यादव से जुड़े कई विवाद देखे जाते रहे है. चाहे पिछली होली की पार्टी के अवसर पर कॉन्स्टेबल को वर्दी में धमकी देकर नाचने के लिए कहना या फिर पिता की सुरक्षा में कमी करने पर पीएम मोदी को अपमानजनक तरीके से धमकी देना. पर ताजा विवाद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उठा है. ताजा विवाद यह देखने को मिला है कि तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुष्का यादव नामक लड़की के साथ अपने 12 साल के पुराने रिश्ते का सार्वजनिक रूप से खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने लड़की के साथ के कुछ चित्र भी साझा किया था. उन्होंने बताया कि वह पिछले 12 सालों से अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं. हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने पोस्ट हटाते हुए कहा कि उनका अकॉउंट हैक कर लिया गया है. फिर भी दोनों के रिश्तो से जुड़े कई चित्र दूसरे मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिले थे जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच पिछले कई वर्षो से रिश्ते रहे हो.
वैसे विवाद बढ़ते देखकर पार्टी की ओर से भी उनके विरुद्ध कठोर एक्शन लिया गया. राजद सुप्रीमो व उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया. इन विवादों के बाद में उनके मामा साधु यादव ने भी चौकाने वाले बयान दिए है. उन्होंने मीडिया को बताया कि तेज प्रताप केवल अनुष्का के साथ ही नहीं बल्कि कई अन्य लड़कियों के साथ भी रिश्ते में है.
तेज प्रताप यादव की संपत्ति (Tej Pratap Yadav Net Worth)
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार तेज प्रताप यादव की कुल संपत्ति 2.83 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 17 लाख रूपये का कर्ज हैं.
इस लेख में हमने आपको तेज प्रताप यादव की जीवनी (Tej Pratap Yadav Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.