Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीमीसा भारती की जीवनी | Misa Bharti Biography in Hindi

मीसा भारती की जीवनी | Misa Bharti Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Misa Bharti Latest News – बिहार की राजनीति में लालू परिवार हमेशा ही चर्चा में रहा है. यह परिवार जहाँ एक ओर अराजकता, घोटाले के लिए जाना जाता है वही दूसरी ओर जातपात की राजनीति के लिए देशभर में जाना जाता है. इस परिवार से राज्य में दो दो मुख्यमंत्री, तो एक उपमुख्यमंत्री भी रह चुके है. पर लालू परिवार की बात हो और उनकी बेटियों के नामो की चर्चा न हो, ऐसा नहीं हो सकता है. लालू यादव की सात बेटियां है. मीसा भारती उनकी सबसे बड़ी बेटी है और उन्होंने डॉक्टरी की पढाई भी की है. यहाँ हम मीसा भारती के जीवन परिचय पर ही चर्चा कर रहे है. ऐसा नहीं है कि वो राजनीति से दूर है. मीसा तीन बार लोक सभा चुनाव लड़ चुकी है जिनमे पहले दो बार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था पर 2024 में वो जीतकर सासंद बनी है. मीसा इससे पहले दो बार की राज्यसभा सांसद व केंद्र के कई महत्वपूर्ण विभागों में सदस्य रह चुकी है. इस लेख में हम आपको लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती की जीवनी (Misa Bharti Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

मीसा भारती की जीवनी (Misa Bharti Biography in Hindi)

पूरा नाम मीसा भारती
उम्र 48 साल
जन्म तारीख 22 मई, 1976
जन्म स्थान पटना
शिक्षा एमबीबीएस
कॉलेज पटना मेडिकल कॉलेज
वर्तमान पद पाटलिपुत्र से सासंद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम लालू यादव
माता का नाम राबड़ी देवी
पति का नाम शैलेश कुमार
बच्चे दो बेटियां और एक बेटा
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता लालू गौशाला, एस के पुरम आर्य समाज मंदिर रोड, बेली रोड, पटना, बिहार
वर्तमान पता सी-1/37 पंडारा पार्क नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
फोन नंबर 9013185555, 9871270000
ईमेल misha[dot]bharti[at]sansad[dot]nic[dot]in

मीसा भारती का जन्म और परिवार (Misa Bharti Birth & Family)

मीसा भारती का जन्म 22 मई, 1976 को पटना में हुआ था. मीसा भारती के पिता का नाम लालू प्रसाद यादव है और माँ का नाम राबड़ी देवी है. मीसा भारती के माता और पिता दोनों ही बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके है साथ ही उनके पिता लालू यादव राष्ट्रीय जनता दल (आजेडी) के प्रमुख भी है. मीसा भारती लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी है जबकि मीसा भारती की छः बहन और दो भाई है. मीसा के बहनों में कोई वकील तो कोई इंजिनियर तो कोई डॉक्टर है. पर मीसा के अलावे कोई भी राजनीति में नहीं है. मीसा भारती के दो भाई तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव राजनीति में सक्रिय है और दोनों राज्य के मंत्री रह चुके है. तेजस्वी यादव तो राज्य के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके है. वर्तमान में तेजस्वी यादव आरजेडी प्रमुख है.

मीसा भारती की शादी 10 दिसंबर 1999 को शैलेश कुमार से हुई थी. पति सॉफ्टवेयर इंजिनियर है जबकि उनकी स्वयं की कंपनी भी है. मीसा भारती की दो बेटियां और एक बेटा है.

वर्तमान में वह आजेडी के टिकट पर लोकसभा सांसद है. मीसा भारती हिन्दू है. वह जाति से यादव है.

मीसा भारती के विरुद्ध आपराधिक षड़यंत्र, घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग सहित भष्ट्राचार, ट्रैफिक नियम का उलंघन सहित कई मामले दर्ज है और जाँच भी जारी है. वह कोर्ट में कई बार पेश भी हो चुकी है.

मीसा भारती की शिक्षा (Misa Bharti Education)

मीसा भारती ने पटना विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की है.

मीसा भारती का शुरूआती जीवन (Misa Bharti Early Life)

मीसा भारती ने मेडिकल की पढाई की है. वह पटना यूनिवर्सिटी में तब टॉप की थी जब उनकी माँ राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थी. मीसा स्त्री रोग विशेषज्ञ है पर उन्होंने कभी भी मेडिकल की प्रैक्टिस नहीं की है. बिहार की राजनीति के टॉप घराने से आने वाली मीसा के लिए राजनीति घर परिवार की बात रही थी. शायद यही कारण रहा कि उन्होंने कभी भी प्रैक्टिस नहीं की.

मीसा भारती का राजनीतिक करियर (Misa Bharti Political Career)

मीसा भारती की राजनीतिक यात्रा 1998 में शुरु हुई. उन दिनों लालू यादव के जेल जाने के कारण रावड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बन गई थी तब मीसा भारती माँ रावड़ी देवी की सहायता के लिए राजनीति में आयी थी पर मीसा भारती की आधिकारिक राजनीतिक यात्रा 2014 से शुरू हुई थी. 2014 में मीसा भारती ने अपने पिता के पूर्व भरोसेमंद व वर्त्तमान में भाजपा के उम्मीदवार राम कृपाल यादव के विरुद्ध पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र से खड़ी हुई थी पर वो हार गई थी. बाद में 2016 में लालू ने उन्हें आजेडी के टिकट पर राज्यसभा भेज दिया. वह इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी फिर से पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से खड़ी हुई पर इस बार फिर से वो राम कृपाल यादव के सामने नहीं टिक सकी. बाद में उन्हें आजेडी की ओर से 2022 फिर से राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया और वो दूसरी बार राज्यसभा सांसद बनी. इसके बाद 2024 के लोकसभा में भी उन्होंने कोशिश की. इस बार वो फिर से पाटलिपुत्र से खड़ी हुई और इस बार वो जीत गई. वर्तमान में मीसा भारती यही से सांसद है.

मीसा भारती की राजनीति यात्रा पर एक दृष्टि –

  • 1998 – पहली बार अपने पिता लालू यादव के जेल जाने के बाद रावड़ी देवी की सहायता के लिए राजनीति में आयी.
  • 2014 – पहली बार चुनाव में उतरी और पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के राम कृपाल यादव के विरूद्ध खड़ी हुई पर उनकी हार हुई.
  • 2016 – राज्यसभा के लिए चुनी गईं.
  • 2016 – सितंबर 2016 से लेकर मई 2019 तक खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजानिक वितरण समिति के सदस्य नियुक्त.
  • 2017 – जनवरी 2017 से लेकर मई 2019 तक विदेश मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति में सदस्य नियुक्त.
  • 2019 – दूसरी बार पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के राम कृपाल यादव के विरूद्ध खड़ी हुई पर फिर से उनकी हार हुई.
  • 2021 – मार्च 2021 से लेकर जुलाई 2022 तक सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रबंधन सम्बन्धी नियुक्त.
  • 2022 – राज्यसभा के लिए दोबारा चुनी गई, राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल.
  • 2023 – सुचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रबंधन पर राज्यसभा की समिति के सदस्य नियुक्त हुई.
  • 2024 – तीसरी बार पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के राम कृपाल यादव के विरूद्ध खड़ी हुई पर इस बार जीत हुई.

मीसा भारती पर क़ानूनी शिकंजा

मीसा भारती पर कई मामले चल रहे है. नौकरी के बदले जमीन के आरोप में दाखिल एक चार्जशीट में वह दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में माँ रावड़ी देवी के साथ पेश हो चुकी है.

मीसा भारती की संपत्ति (Misa Bharti Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार मीसा भारती की सम्पत्ति 7.56 करोड़ हैं. जबकि 9.85 लाख का कर्ज है.

हलफनामे के अनुसार मीसा भारती से ज्यादा उनके पति ज्यादा अमीर है. पति के नाम मुजफ्फपुर और बिहटा में जमीन है. इतना ही नहीं उनकी दोनों बेटियां भी करोड़ो की मालकिन है. दोनों बेटियों के नाम पर कई शहरों में जमीन है. मीसा भारती की बेटी गौरी और दुर्गा के नाम पर पटना, खगौल, फुलबारी और मुज्जफरपुर में जमीन के कई प्लाट है.

इस लेख में हमने आपको लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती की जीवनी (Misa Bharti Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img