Politalks.News/Delhi. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) और अपनी सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस के इस बड़े फेरबदल में उन 23 नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है जिन्होंने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हाल ही में सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से हटा दिया है. वहीं सोनिया गांधी के लिए बनाई गई 6 सदस्यीय सलाहकार समिति में भी आजाद को शामिल नहीं किया गया है. गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा सिर्फ वर्किंग कमिटी के सदस्य रहेंगे. इस फेरबदल में कपिल सिब्बल का कद भी घट गया है.
पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में हुए इस बड़े बदलाव में रणदीप सुरजेवाला, तारिक अनवर और जितेंद्र सिंह महासचिव बनाए गए हैं. विवादित पत्र लिखने वालों में शामिल जितिन प्रसाद और राजीव शुक्ला को भी पहली बार प्रभारी बनाते हुए राज्यों का प्रभार सौंपा गया है. राहुल गांधी के करीब सचिन राव को कार्यसमिति में बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किया गया है. वहीं लेटर विवाद के बावजूद गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को कांग्रेस की शीर्ष इकाई कार्यसमिति में बरकरार रखते हुए और जितिन प्रसाद को प्रमोशन देकर हाईकमान ने विवाद के अध्याय को अपनी तरफ से बंद करने का संदेश देने की कोशिश भी की गई है.
कांग्रेस में चिट्ठी विवाद के बाद हुए पहले बड़े फेरबदल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सियासी परिपक्वता दिखाते हुए पार्टी को टूट से बचाने के लिए राहुल गांधी के समर्थक नए नेताओं के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी संगठन और कांग्रेस की नीति निर्धारण इकाई में जगह दी है. कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए पार्टी की पांच सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति का गठन भी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सोनिया-राहुल के वफादार ‘गुलाम’ नबी अब ‘आजाद’ होकर भाजपा के लिए कर रहे ‘कांग्रेस की नीलामी’
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मामलों में अपनी मदद के लिए विशेष समिति गठित की जिसमें ए के एंटनी, अहमद पटेल और अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला शामिल होंगे. वहीं, आशा कुमारी की पंजाब से छुट्टी कर दी गई है. हरीश रावत अब पंजाब कांग्रेस के प्रभारी महासचिव का पद संभालेंगे. पार्टी में रणदीप सिंह सुरजेवाला का कद अब और बढ़ा गया है. सुरजेवाला को महासचिव बनाने के साथ कर्नाटक प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
कांग्रेस कार्यसमिति में राहुल गांधी का कद अब भी ऊपर है. सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बाद उनका तीसरा स्थान है. राहुल गांधी के चहेते मधुसूदन मिस्त्री का कद बढ़ा है. वहीं अरविंदर सिंह लवली का कद भी बढ़ा है. वहीं केसी वेणुगोपाल को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है. प्रियंका गांधी को यूपी का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस महासचिवों में मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश की, ओमान चांडी को आंध्र प्रदेश की, तारीक अनवर को केरल और लक्षद्वीप, जितेंद्र सिंह को असम और अजय माकन को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को ऐसी लीडरशिप चाहिए जो पार्टी की ढहती दीवार और मोदी की दहाड़ दोनों को ले संभाल
इसके साथ ही नए सीडब्ल्यूसी सदस्य के तौर पर दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला, मनिकम टैगोर, प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, एचके पाटिल, सलमान खुर्शीद, पवन बंसल, दिनेश कुंदुरो, मनीष चतरथ और कुलजीत नागरा को शामिल किया गया है. अब कांग्रेस के सचिव प्रभारी प्रशासन पवन कुमार बंसल होंगे. मनकीम टैगोर को तेलंगाना का प्रभारी सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है.