पॉलिटॉक्स न्यूज़/मध्यप्रदेश. कांग्रेस छोड़ बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार बने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आजकल कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं. इसके साथ ही सिंधिया लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से मध्यप्रदेश और देश की जनता से घरों में रहने और पीएम मोदी द्वारा बताए लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए लगातार अपील कर प्रेरित कर रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया यानि ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने समर्थकों और आम जनता से कहा है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं, इसलिए लोगों से दूर हैं.
वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, ‘कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते आमजन को हो रही परेशानियों से अवगत हूं. लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों और स्वयं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील और अनिवार्यता की वजह से आप लोगों के बीच नहीं आ पा रहा हूं.’
कोरोना महामारी और लॉक डाउन के चलते आमजन को हो रही परेशानियों से अवगत हूँ। लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों और स्वयं प्रधानमंत्री @narendramodi जी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील और अनिवार्यता की वजह से आप लोगों के बीच नही आ पा रहा हूँ। pic.twitter.com/rQK2p8ABh2
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 26, 2020
बतास दें, मध्यप्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगातार अपने ट्वीट के जरिए जनता से कोरोना वायरस से बचाव करने और लॉकडाउन के नियम मानने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही सिंधिया ने अपने समर्थकों को इस बात का भी विश्वास दिलाया है कि अगर किसी को उनकी जरूरत है, तो उसके लिए वह हमेशा तैयार हैं. सिंधिया ने एक अन्य ट्वीट में ट्वीट में लोगों से कहा कि, ‘यदि किसी को कहीं कोई परेशानी हो तो हमारे कार्यकर्ता और मैं स्वयं उसको दूर करने के लिए हर समय तत्पर हूं.’
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने उठाया राहत का बड़ा कदम, राहुल गांधी ने भी की सरकार की तारीफ
गौरतलब है कि, प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. इंदौर में इस महामारी की वजह से एक महिला मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं कई अन्य संक्रमित लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में सबसे पहले 20 मार्च को पहला कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिला था, इसके बाद से 26 मार्च तक यहां 21 केस पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिनमें 10 मरीज अकेले इंदौर के हैं, जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. ऐसे में मरीजों के घर से तीन किमी के दायरे को कंटेंटमेंट जोन और पांच किलोमीटर के दायरे को बफर जोन घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा भोपाल में 2, ग्वालियर में 1, शिवपुरी में 1, इंदौर में 10, उज्जैन में 1 और जबलपुर में 6 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं.