Politalks.News/Rajasthan. गहलोत सरकार में नए-नए मंत्री बने राजेंद्र गुढ़ा के कांग्रेस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है. पायलट कैम्प के खास सिपहसालार और पूर्व पीसीसी सचिव सुशील आसोपा ने और प्रियंका गांधी के नजदीकी सलाहकार व कांग्रेसी नेता संत आचार्य प्रमोद ने मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. गुढ़ा को नसीहत देते हुए आसोपा ने कहा कि, ‘हमें कांग्रेस की दरी बिछाकर भी गर्व होता है, तो वहीं आचार्य प्रमोद ने इस मामले में राहुल-प्रियंका गांधी को टैग करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत से संज्ञान लेने की अपील की है.
आपको बता दे कि मंत्रिमंडल पुनर्गठन में बसपा से कांग्रेस में आए 6 में से एकमात्र विधायक राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री बनाया गया है. हालांकि सियासी कारणों के चलते गुढ़ा ने अब तक पदभार भी ग्रहण नहीं किया है. इसी बीच राजेन्द्र गुढ़ा के एक के बाद एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में गुढ़ा ने कैटरीना कैफ जैसी सड़कें और बसपा से कांग्रेस में आकर मंत्री बनने व कांग्रेस की दरी उठाने के समय फिर गायब हो जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके बाद अब गुढ़ा पायलट कैंप के निशाने पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट से हड़कंप, गहलोत बोले- बूस्टर डोज का आ गया समय, अभी तो नहीं लगी दूसरी भी
हमें कांग्रेस के लिए दरी बिछाकर भी होता है गर्व- आसोपा
राजेन्द्र गुढ़ा के बयान को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस के पूर्व सचिव और सचिन पायलट के पक्के समर्थक सुशील आसोपा ने लिखा है कि, ‘राजेंद्र गुढ़ा बीएसपी से आकर आप मंत्री पद के लिए हमें भले गाली दो, पर हमें कांग्रेस के लिए दरी बिछाकर भी गर्व महसूस होता है’. सुशीला आसोपा के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आचार्य प्रमोद ने इस मामले पर राजेंद्र गुढ़ा पर निशाना साधा है.
राजेन्द्र गुढा जी, BSP से आकर आप मंत्री पद के लिए हमें गाली दो पर हम हमारी कांग्रेस के लिए दरी बिछाकर गर्व महसूस करते हैं@RahulGandhi @priyankagandhi @AcharyaPramodk @ashokgehlot51 @SachinPilot @niranjanparihar @tribhuvun @1stIndiaNews @zeerajasthan_ @rasheedkidwai @rohanrgupta pic.twitter.com/0BrKo7XRvJ
— Sushil Asopa (@SushilAsopa) November 26, 2021
‘पार्टी मां होती है, किसी को नहीं दे सकते अपमान की छूट’
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के ‘बड़े समर्थक’ आचार्य प्रमोद ने गुढ़ा के बयान पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है कि, ‘पार्टी ‘मां’ की तरह होती है और किसी को भी पार्टी का अपमान करने की छूट नहीं दी जा सकती और वह भी किसी मंत्री को जो कांग्रेस की सरकार में शामिल हो‘. आचार्य प्रमोद ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से संज्ञान लेने को कहा है. आचार्य प्रमोद सचिन पायलट के बड़े प्रशंसक हैं और पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने का कई बार आशीर्वाद दे चुके हैं.
पार्टी “माँ”
की तरह होती है और किसी को भी पार्टी का अपमान करने की छूट नहीं दी जा सकती, और वो भी किसी “मंत्री”
को जो कांग्रेस की सरकार में शामिल हो, मा.मुख्यमंत्री जी को संज्ञान लेना चाहिये. @RahulGandhi @priyankagandhi https://t.co/9zTjJfDnRl— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 27, 2021
यह भी पढ़ें- MSP सहित विभिन्न मांगों पर अड़े किसानों नें संसद मार्च किया स्थगित तो तोमर ने की घर लौटने की अपील
‘मैं बसपा से चुनाव जीतता हूं और कांग्रेस में घुसकर बन जाता हूं मंत्री’
अब आपको बताते हैं कि क्या कुछ कहा था नए मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने. गुढ़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुढ़ा कह कहे हैं कि, ‘मैं बसपा से चुनाव जीतता हूं और कांग्रेस में घुसकर मंत्री बन जाता हूं और जब कांग्रेस पार्टी में दरी बिछाने का टाइम आता है तो मैं कांग्रेस छोड़कर निकल लेता हूं’. राजेंद्र गुढ़ा के इस बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. गुढ़ा के कैटरिना जैसी सड़कों वाले बयान पर तो सीएम गहलोत ने भी नाराजगी जताई थी.
गुढ़ा ने नहीं संभाला है पदभार, लगातार दे रहे हैं बयान
यहां आपको यह भी बता दें कि मंत्री बनने के बाद अब तक न तो राजेंद्र गुढ़ा ने अपना पदभार संभाला है और न ही वो कैबिनेट की बैठक में गए. इसके अलावा राजेंद्र गुढ़ा ने सरकारी गाड़ी भी नहीं ली है. ऐसे में चर्चा है कि राजेंद्र गुढ़ा अपने साथ बसपा से कांग्रेस में आए पांच साथियों को एडजस्ट नहीं किए जाने से नाराज हैं. वहीं राजेंद्र गुढ़ा के लगातार आ रहे बयानों से सरकार भी परेशान है. अब एक के बाद एक पायलट कैंप के नेताओं के बयान भी आने लगे हैं.