कश्मीर में मुख्यमंत्री को विधायक और डीजीपी को बना दिया थानेदार- केंद्र पर गुलाम नबी आजाद का हमला: धारा 370 हटाने और लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग करने पर एक बार फिर छलका कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद का दर्द, आजाद ने कश्मीर के कुलगाम में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘आमतौर पर केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य में किया जाता है अपग्रेड, लेकिन हमारे मामले में राज्य को यूनियन टेरिटरी में कर दिया गया था डाउनग्रेड, यहां डीजीपी को थानेदार, सीएम को विधायक और मुख्य सचिव को पटवारी के पद पर कर दिया है डाउनग्रेड, कोई बुद्धिमान व्यक्ति तो नहीं कर सकता ऐसा,’ मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को हटाई थी जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए, वहीं जम्मू कश्मीर और लद्दाख को बांट दिया था दो अलग-अलग केंद्रशासित में, आज कुलगाम की सभा में इसी बात पर फिर फूटा गुलाम नबी आजाद का गुस्सा