मुरारी लाल मीणा के मंत्री बनने पर क्षेत्र में छाई जबरदस्त खुशी की लहर, स्वागत कार्यक्रमों की आई बयार: गहलोत मंत्रीमंडल पुनर्गठन में मुरारी लाल मीणा को राज्य मंत्री बनाये जाने पर जिलेवासियों में दिखी ख़ुशी की लहर, मंत्री पद मिलने के बाद शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे मुरारी लाल मीणा का जयपुर से दौसा तक कई जगह हुआ भव्य स्वागत, वहीं शनिवार को फल-सब्जी व्यापार एसोसिएशन, कृषि उपज मंडी, दौसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री मीणा ने की शिरकत और वहां मौजूद जनता से किया मेल मिलाप, इस दौरान मुरारी लाल मीणा ने कृषि उपज मंडी दौसा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी व विभागीय अधिकारियों को दिए उचित दिशा-निर्देश, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले मीणा- ‘हम सब मिलकर मंडी की समस्याओं का निपटारा कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु करेंगें कार्य, कल व आज दौसा आगमन पर आपके द्वारा दिये गए प्यार, सम्मान और आशीर्वाद से मैं हूं अभिभूत, आपका और हमारा ये प्यार भरा रिश्ता सदैव इसी प्रकार बना रहें यही कामना मैं करता हूँ, मैं वादा करता हूँ कि दौसा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी प्रकार की नहीं आने दूंगा कोई कमी, शिक्षा, सड़क, बिजली व पानी जैसी मूलभूत जरूरतों की पूर्ति के लिए करूँगा हरसंभव प्रयास,’ बता दें की राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा का कल सुबह दौसा से मेहंदीपुर बालाजी जाने का है कार्यक्रम, इस दौरान भी उनका जगह जगह किया जाएगा भव्य स्वागत