राजस्थान सीजे कोरोना पॉजिटिव, सैंपल लेने के बाद भी 15 अगस्त के कार्यक्रम में आना चर्चा का विषय

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सीजे इंद्रजीत माहन्ती पाए गए कोरोना पॉजिटिव, शुक्रवार को लिया गया था सीजे का कोरोना सैंपल, फिर भी दूसरे ही दिन कायर्क्रम में आना और वो भी बिना मास्क के, बना चर्चा का विषय

Img 20200816 004815
Img 20200816 004815

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण किस कदर फैल रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सीजे इंद्रजीत माहन्ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्य न्यायाधीश के कोरोना होने की पुष्टि के बाद वकीलों और हाइकोर्ट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि मुख्य न्यायाधीश महान्ति ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया था, जबकि शुक्रवार को ही सीजे का कोरोना सैंपल लिया गया था. उसके बाद भी उनका 15 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लेना और चेहरे पर मास्क नहीं लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उन सभी लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है जिन्होंने शनिवार सुबह सीजे के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया था.

दरअसल, मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति ने स्वतंत्रता दिवस के मौके ओर शनिवार को सीजे ने पहले हाईकोर्ट और बाद में सैशन कोर्ट पहुंचकर झंडारोहण किया था. दोनों जगह सीजे ने पौधारोपण भी किया था. ऐसे में अब मुख्य न्यायधीश के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद हाईकोर्ट में रविवार सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सेम्पल लिए जाएंगे. इसे लेकर हाईकोर्ट बार ने उन सभी लोगों से अपील कि है जिन्होंने सीजे के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने की सचिन पायलट के पास रहे मनरेगा में हुए काम की तारीफ, बीजेपी को लिया आड़े हाथ

बता दें हाईकोर्ट में हुए समारोह में जयपुर पीठ के सभी न्यायाधीश, एजी, बार अध्यक्ष, महासचिव सहित कई अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था. वहीं सैशन कोर्ट में आयोजित समारोह में सीजे माहन्ती के साथ जस्टिस सबीना, जस्टिस सतीश कुमार शर्मा शामिल हुए थे.

बताया जा रहा है कि राजस्थान हाईकोर्ट के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिनमें से 2 कर्मचारी सीजे महान्ति की कोर्ट के थे. इसके बाद सीजे इंद्रजीत माहन्ती का शुक्रवार को सेम्पल लिया गया था. हालांकि सीजे महान्ति को उस समय कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका यूं स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेना चर्चा का विषय बना हुआ है. अधिवक्ताओं के कई वाट्सएप ग्रुप्स में यह चर्चा है कि जब सीजे को पता था कि उनका सेम्पल लिया गया है तो उन्हें समारोह में हिस्सा नहीं लेना चाहिए था. वहीं समारोह में सीजे का मास्क नहीं लगाना भी लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा का कारण बना हुआ है.
https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1294662794583969793?s=20

वहीं हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत माहन्ती के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि सीजे माहन्ती के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली, मैं उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Leave a Reply