राजस्थान बीजेपी ने की 6 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, सुनील कोठारी जयपुर शहर और रामानंद गुर्जर बने जयपुर दक्षिण के अध्यक्ष

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान ईकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देशानुसार 6 जिलों में भाजपा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. सुनील कोठारी को जयपुर शहर और रामानंद गुर्जर को जयपुर दक्षिण का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार पवन मावण्डियां को झुंझनूं और बृजलाल मीणा को करौली का जिलाध्यक्ष बनाया. रामबाबू सोनी को कोटा शहर और मुकुट नागर को कोटा देहात का जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर वसुंधरा राजे के आरोपों का पायलट ने दिया जवाब- ‘उनके कार्यकाल में कितनी गोलियां चलीं, शायद वो भूल गईं’

जिलाध्यक्ष

Leave a Reply