पॉलिटॉक्स ब्यूरो. भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान ईकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देशानुसार 6 जिलों में भाजपा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. सुनील कोठारी को जयपुर शहर और रामानंद गुर्जर को जयपुर दक्षिण का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार पवन मावण्डियां को झुंझनूं और बृजलाल मीणा को करौली का जिलाध्यक्ष बनाया. रामबाबू सोनी को कोटा शहर और मुकुट नागर को कोटा देहात का जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.