लोकसभा चुनाव 2023 में मोदी इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के कुछ नेताओं ने लगातार हिंदुत्व को लेकर विवादास्पद बयान दे रहे हैं. गठबंधन से जुड़े नेताओं के इन बयानों से विपक्षी गठबंधन की स्थिति आगामी लोकसभा चुनावों में शिथिल हो सकती है. इसे देखते हुए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने जनता के बीच हिन्दू कार्ड खेला है. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का सत्यम शिवम सुंदरम का पोस्ट आया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्यम शिवम सुंदरम हेडिंग के साथ एक लेख की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है, जिस पर यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राहुल गांधी के इस ट्वीट को हिन्दू कार्ड से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसमें राहुल गांधी ने लिखा है, ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम्…एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं. निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है.’
राहुल गांधी ने जो तस्वीर उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर डाली है उसमें लिखा है, ‘एक हिंदू में अपने भय को गहनता में देखने और उसे स्वीकार करने का साहस होता है. जीवन की यात्रा में वह भयरूपी शत्रु को मित्र में बदलना सीखता है. भय उस पर कभी हावी नहीं हो पाता, वरन घनिष्ठ सखा बनकर उसे आगे की राह दिखाता है. एक हिंदू का आत्म इतना कमज़ोर नहीं होता कि वह अपने भय के वश में आकर किसी क़िस्म के क्रोध, घृणा या प्रतिहिंसा का माध्यम बन जाये.’
लेख में आगे लिखा है, ‘हिंदू सभी प्राणियों से प्रेम करता है. वह जानता है कि इस महासागर में तैरने के सबके अपने-अपने रास्ते और तरीके हैं. सबको अपनी राह पर चलने का अधिकार है. वह सभी रास्तों से प्रेम करता है, सबका आदर करता है और उनकी उपस्थिति को बिल्कुल अपना मानकर स्वीकार करता है.’
यह भी पढ़ें: ठाकुर-ब्राह्मण विवाद में तेज प्रताप की एंट्री, क्षत्रिय समाज पर साधा करारा निशाना
गौरतलब है कि केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ बने विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में मोदी सरकार को अगर आगामी लोकसभा चुनावों में शिख्स्त देनी है तो कांग्रेस को ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा. राहुल गांधी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं. चूंकि बीजेपी को हमेशा से एक हिन्दू पार्टी माना जाता है.
हाल में इसमें शामिल पार्टियों के कुछ नेताओं ने हिंदुत्व को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. इस पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. इस बीच राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर सत्यम शिवम सुंदरम का पोस्ट महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के चलते राहुल गांधी का हिन्दू कार्ड मैनेजमेंट कर्नाटक की तरह कांग्रेस को सफलता दिलाने का तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.