devi singh bhati
devi singh bhati

बीकानेर के कद्दावर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बीजेपी में वापसी के बाद कांग्रेस पर बोला हमला, साथ ही देवी सिंह भाटी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर भी दिया बड़ा बयान, रविवार को बाड़मेर के प्रवास पर पहुंचे भाटी ने मीडिया से की बातचीत, इस दौरान उन्होंने कहा- पूरे राजस्थान में काफी जगह गया, हर जिले में यही शिकायत मिली की कोई भी हमारा छोटा-मोटा काम जैसे की किसी कागज की नकल लेनी हो तो वह भी नहीं मिलती बिना पैसे के, प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार और लूट मची हुई है, उसी का परिणाम यह कि कांग्रेस का होगा सफाया, देवी सिंह भाटी ने आगे बड़ा दावा करते हुए कहा- मुझे लगता है कि कांग्रेस 10 से ज्यादा आंकड़ा नहीं कर पाएगी पार और भाजपा की सरकार बनेगी निश्चित तौर पर, आगे भाटी ने मैडम राजे को पार्टी में महत्व नहीं मिलने और थर्ड फ्रंट बनाने के सवाल पर दिया बयान, कहा- यह मुद्दा था पर केंद्र ने यह तय कर लिया है कि किसी भी राज्य में जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं वहां एक चेहरा कहीं भी सामने नहीं होगा, उसी हिसाब से मुझे लग रहा है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश चाहे अन्य जगह एक चेहरा सामने नहीं होगा, आगे भाटी ने कहा कि मुझे दिखा और महसूस हुआ कि वसुंधरा राजे की पूर्व में अभी जो बैठके हुई है, उसमें उनका पूरा महत्व और योगदान लिया गया और चर्चा भी हुई, ऐसे में लगता है अब उनको आगे भी हर तरीके से मिलेगा महत्व

Leave a Reply