Politalks News

17वीं लोकसभा के गठन के बाद दोनों संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नई लोकसभा नए भारत की तस्वीर प्रस्तुत करती है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘इस लोकसभा में लगभग आधे सांसद पहली बार निर्वाचित हुए हैं. लोकसभा के इतिहास में सबसे बड़ी संख्या में 78 महिला सांसदों का चुना जाना नए भारत की तस्वीर प्रस्तुत करता है.’ उन्होंने कहा कि आम चुनाव में देश की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है. सरकार के पहले कार्यकाल के मूल्यांकन के बाद देशवासियों ने दूसरी बार और भी मजबूत समर्थन दिया है. ऐसा करके देशवासियों ने वर्ष 2014 से चल रही विकास यात्रा को अबाधित और तेज गति से आगे बढ़ाने का जनादेश दिया है.

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने तीन तलाक के खिलाफ कानून की जरूरत पर भी चर्चा की. उन्होंने सभी सांसदों से इससे जुड़े बिल का समर्थन करने की अपील की. राष्ट्रपति ने कहा, ‘देश में हर बहन-बेटी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए तीन तलाक और निकाह-हलाला जैसी कुप्रथाओं का उन्मूलन जरूरी है. मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि हमारी बहनों और बेटियों के जीवन को और सम्मानजनक एवं बेहतर बनाने वाले इन प्रयासों में अपना सहयोग दें.’

रामनाथ कोविंद ने कहा कि उनकी सरकार अवैध प्रवासियों के खिलाफ एनआरसी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुए विदेशी आतंरिक सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं. मेरी सरकार ने यह तय किया है कि घुसपैठ की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाया जाएगा.’ राष्ट्रपति ने एक देश-एक चुनाव पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दशकों के दौरान देश के किसी न किसी हिस्से में कोई न कोई चुनाव होते रहने से विकास की गति और निरंतरता प्रभावित होती रही है. हमारे देशवासियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर अपना स्पष्ट निर्णय व्यक्त करके विवेक और समझदारी का प्रदर्शन किया है.’

रामनाथ कोविंद ने कहा कि तेज विकास के लिए समय की मांग है कि एक देश-एक चुनाव की व्यवस्था लागू की जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होने से सभी राजनीतिक दल अपनी विचारधारा के अनुरूप जनकल्याणकारी कामों में अपनी ऊर्जा का अधिक उपयोग कर पाएंगे. राष्ट्रपति ने आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा जैसी चुनौतियों पर भी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक करके भारत ने अपने इरादों और क्षमताओं को प्रदर्शित किया है. भविष्य में भी अपनी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.

Leave a Reply