पॉलिटॉक्स ब्यूरो. बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच सियासी खींचतान फिर से तेज हो गई है. सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘2015 में परिस्थितिवश डिप्टी सीएम बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है.’
प्रशांत किशोर ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व और जेडीयू की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं. 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश डिप्टी सीएम बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है.’
बिहार में @NitishKumar का नेतृत्व और JDU की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं।
2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश DY CM बनने वाले @SushilModi से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) December 31, 2019
बता दें, इससे पहले सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि प्रशांत जो कुछ बोल रहे हैं वो गठबंधन धर्म के खिलाफ है. बिहार एनडीए में जेडीयू को बड़ा भाई बताने वाले प्रशांत किशोर के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देकर वे महागठबंधन को फायदा पहुंचा रहे हैं.
2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है। सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा। कोई समस्या नहीं है।
लेकिन जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डाटा जुटाने और नारे……. pic.twitter.com/aCIUmFkFgL
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 30, 2019
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि वह एक चुनावी डाटा जुटाने वाले और नारा गढ़ने वाले कंपनी को चलाने वाले व्यक्ति हैं, जो राजनीति में आ गए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘एक लाभकारी धंधे में लगा व्यक्ति पहले अपनी सेवाओं के लिए बाजार तैयार करने में लगता है, देश हित की चिंता बाद में करता है.’
गौरतलब है कि जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पिछले काफी दिनों से नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. वहीं रविवार को पीके ने ने बिहार में जेडीयू को बड़ा भाई बताते हुए कहा था कि उसे बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. प्रशांत किशोर का कहना था कि बिहार में एनडीए की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. दोनों दलों ने इस साल लोकसभा चुनाव में बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा था. किशोर ने कहा, ‘मेरे अनुसार लोकसभा चुनाव का फार्मूला विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकता.