पॉलिटॉक्स न्यूज/एमपी. देशभर में कोरोना संकट तेजी से गहराता जा रहा है. भारत में अब तक 11637 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 400 के करीब कोरोना से जंग हार चुके हैं. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां भी हालात काफी खराब हैं. हालांकि कोरोना मरीजों के मामले में प्रदेश का देश में 5वां स्थान है लेकिन मरने वालों के लिहाज से देश में सबसे अधिक संख्या में दूसरे नंबर पर है. एमपी में अब तक 53 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है जबकि 741 लोग महामारी से पीड़ित हैं. सबसे अधिक कोरोना मरीज इंदौर (411) में हैं जबकि राजधानी भोपाल में 158 मरीज हैं जिन्हें अच्छे ढंग से नियंत्रित किया जा रहा है.
प्रदेश और खासतौर पर इंदौर में बिगड़ते हालातों पर कटाक्ष करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार को प्रदेश का आईना दिखाया है. कमलनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा कि शिवराज जी, कोरोना की महामारी में प्रदेश की स्थिति भयावह होती जा रही है. रोज़ बढ़ते आँकड़े, प्रतिदिन हो रही मौतें, भुखमरी की स्थिति, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएँ, प्रदेश कोरोना को लेकर भी देश में शीर्ष पर पहुँचता जा रहा है.
शिवराज जी , कोरोना की महामारी में प्रदेश की स्थिति भयावह होती जा रही है।
रोज़ बढ़ते आँकड़े , प्रतिदिन हो रही मौतें , भुखमरी की स्थिति , बदहाल स्वास्थ्य सेवाएँ , प्रदेश कोरोना को लेकर भी देश में शीर्ष पर पहुँचता जा रहा है।
1/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 15, 2020
प्रदेश देश में 5वें स्थान पर, प्रदेश का इंदौर देश में तीसरे स्थान पर, मृत्यु दर भी देश में सबसे ज़्यादा, इलाज के अभाव में रोज़ हो रही मौतें, एम्बुलेंस नहीं, संसाधन नहीं, संसाधनों के अभाव में डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित होने के बढ़ते आंकड़े, शिवराज जी, कोरोना की महामारी में प्रदेश की स्थिति भयावह होती जा रही है. रोज़ बढ़ते आंकड़े, प्रतिदिन हो रही मौतें, भुखमरी की स्थिति, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश कोरोना को लेकर भी देश में शीर्ष पर पहुंचता जा रहा है.
प्रदेश की तस्वीर चंद दिनो में ही आपने बदल कर रख दी है,ऐसा प्रदेश मैंने आपको नहीं सौंपा था।
आज प्रदेश की जनता को झूठे भाषण नहीं राशन चाहिये,सरकार बेपरवाह,हवा-हवाई बाते नहीं बेहतर इलाज चाहिये,कोरोना से बचाव चाहिये।
अब तो ऐसा लग रहा है कि आपका प्रदेश पर कोई नियंत्रण बचा नहीं है।
3/3— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 15, 2020
प्रदेश की तस्वीर चंद दिनो में ही आपने बदल कर रख दी है, ऐसा प्रदेश मैंने आपको नहीं सौंपा था. आज प्रदेश की जनता को झूठे भाषण नहीं राशन चाहिये, सरकार बेपरवाह, हवा-हवाई बाते नहीं बेहतर इलाज चाहिये, कोरोना से बचाव चाहिये. अब तो ऐसा लग रहा है कि आपका प्रदेश पर कोई नियंत्रण बचा नहीं है.
बीजेपी भी कहां चुप रहने वाली है. कमलनाथ के स्टेटमेंट पर चुटकी लेते हुए बीजेपी ने लिखा…
कमलनाथ जी आईफा की तैयारियों और तबादलों में अलमस्त थे।
जब भारत मे कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा था, तो अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त थे।
कुर्सी चली गई तो बड़े दिनों तक बेहाल और लस्त थे।
अब कुर्सी रही, न काम, तो ट्विटर पर अंगुलियां चलाने में मदमस्त हैं। https://t.co/AHLPVtO8wS
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) April 15, 2020
इधर प्रदेश में एम्बुलेंस के अभाव में आज तीसरी मौत पर कांग्रेस और विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाया. दरअसल इंदौर, देवास के बाद आज खंडवा में भी मरीज के लिए एम्बुलेंस न पहुंचने से परिजन स्कूटी से ही मरीज़ को लेकर निकले लेकिन रास्ते में मरीज की मौत हो गई. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं.
एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार को ‘शवराज’ बताते हुए लिखा ‘अब लाशों का अंबार है, शिवराज की सरकार है’.
मप्र में लौट आया शवराज:
इंदौर, देवास के बाद अब खंडवा में भी मरीज़ के लिये एम्बुलेंस नही पहुँची, परिजन स्कूटी से ही मरीज़ लेकर निकले लेकिन रास्ते में मौत हो गई।
हे ! मौतप्रेमी महामानव,
कितनी मौतों के बाद गुनाह क़बूलोगे..?अब लाशों का अंबार है,
शिवराज की सरकार है। pic.twitter.com/PpY4hFv6e5— MP Congress (@INCMP) April 15, 2020
वहीं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इंदौर को बचाना है तो सीएम कोरोना खत्म होने तक भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनायें. मानवता शर्मसार है और शव स्कूटर पर ले जाने जैसी घटनायें घट रहीं हैं’.
इंदौर को बचाना है तो सीएम कोरोना खत्म होने तक भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनायें, मानवता शर्मसार है, शव स्कूटर पर ले जाने जैसी घटनायें घट रहीं हैं..।
– अराजकता चरम पर अभी भी नही चेते तो संघर्ष बड़ा कठिन होगा..। pic.twitter.com/sDV7PbCPDi
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 15, 2020
विधायक पटवारी ने प्रदेश में कोरोना मरीज और होने वाली मौतों के आंकड़े बताते हुए सीएम शिवराज सिंह से पूछा है कि आखिर मप्र में मौतों का औसत देश के औसत से ढाई गुना क्यों..? आखिर लापरवाही कहां है?
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक़ प्रदेश में कुल 741 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ हैं व अब तक 53 मौतें हुई हैं।
वहीं देश में कुल 11312 संक्रमित हैं एवं 389 मौतें हुई हैं।
शिवराज जी,
मप्र में मौतों का औसत देश के औसत से ढाई गुना क्यों..?आख़िर कहाँ लापरवाही है ?
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 15, 2020
यह भी पढ़ें: अब खैर नहीं तब्लीगी जमात की, मौलाना साद समेत 17 पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रवासियों से अपील करते हुए कहा, ‘अन्य प्रदेशों में फंसे हमारे मजदूर भाईयों तथा बाहर से आकर यहां रुके लोगों से कहना चाहता हूं कि आप चिंता न करें. मध्यप्रदेश सरकार आपके भोजन और आवास की चिंता करेगी. आपसे केवल इतना ही अनुरोध है कि जहां हैं, वहीं रहें और कोविड19 को परास्त करने में योगदान दें’.
अन्य प्रदेशों में फंसे हमारे मजदूर भाइयों तथा बाहर से आकर यहां रुके लोगों से कहना चाहता हूं कि आप चिंता न करें। मध्यप्रदेश सरकार आपके भोजन और आवास की चिंता करेगी। आपसे केवल इतना ही अनुरोध है कि जहां हैं, वहीं रहें और #COVID19 को परास्त करने में योगदान दें।#IndiaFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 15, 2020
एक अन्य ट्वीट करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि मेरे बहनों-भाइयों, कोविड19 से लड़ने के लिए मध्यप्रदेश में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. पहले टेस्टिंग की व्यवस्था नगण्य थी लेकिन अब 9 लैब काम कर रही है इसलिए संख्या बढ़ने पर चिंतित न हों. टेस्ट के साथ इलाज का भी पूरा इंतजाम है. हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
मेरे बहनों – भाइयों, #COVID19 से लड़ने के लिए मध्यप्रदेश में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। पहले टेस्टिंग की व्यवस्था नगण्य थी, लेकिन अब 9 लैब काम कर रही है। इसलिए संख्या बढ़ने पर चिंतित न हों। टेस्ट के साथ इलाज का भी पूरा इंतजाम है। हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/tYdFMzaf9X
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 15, 2020