मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर फसल ख़रीद की आज से शुरू हुई व्यवस्था को लेकर कमलनाथ ने साधा शिवराज सिंह पर निशाना, कहा- पहले दिन ही फेल साबित हुई, प्रदेश के कई जिलो से ख़रीदी केंद्रो की किसान भाइयों से प्राप्त हुई शिकायतें, ख़रीदी केंद्रो से ज़िम्मेदार रहे नदारद, व्यवस्थाओं का अभाव, किसानो को सूचना के एसएमएस नहीं मिले, ख़रीदी केन्द्र सुनसान रहे, सरकार के किसी ज़िम्मेदार ने किसानो की सुध नहीं ली, सरकार तत्काल व्यवस्था सुधारे, किसान भाइयों की मदद करे

Kamalnath 4
Kamalnath 4

Leave a Reply