PoliTalks.News/Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skill Day) के मौके पर युवाओं को संबोधित किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन 21वीं सदी के युवाओं को समर्पित है. आज स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है. हमारे युवा आज कई नई बातों को अपना रहे हैं और बदलते हुए तरीकों ने स्किल को बदल दिया है जिससे आज दुनिया में हेल्थ सेक्टर में कई तरह के द्वार खुल रहे हैं.
Addressing a conclave on World Youth Skills Day. https://t.co/2KMIQg0kUy
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2020
वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि अगर स्किल को सीखते रहेंगे तो जीवन में उत्साह बनेगा. उन्होंने कहा कि कोई किसी भी उम्र में स्किल सीख सकता है. हर किसी को लगातार अपने स्किल में बदलाव करना होगा, यही समय की मांग है. हर किसी में अपनी एक क्षमता होती है, जो दूसरों से आपको अलग बनाती है.
यह भी पढ़ें: ओली का बेतुका दावा- भारत में है नकली अयोध्या, असली है नेपाल में, भड़के भारतीय संत
उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किताबों में पढ़कर या वीडियो देखकर आप साइकिल चलाने की प्रक्रिया जान सकते हैं, लेकिन ये सिर्फ ज्ञान है. अगर सच्चाई में आपको साइकिल चलानी है तो वहां स्किल चाहिए. आज भारत में ज्ञान और स्किल में अंतर को समझते हुए काम किया जा रहा है.
उन्होंने दो उदाहरण देते हुए कहा कि मैं एक संस्था के साथ काम करता था, तब हम जीप में जाने वाले थे तब जीप खराब हो गई. हम सभी ने जीप में धक्के मारे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, तब हमने एक मैकेनिक को बुला लिया जब उसने आकर दो मिनट में ठीक किया. उसने बीस रुपये मांगे. जब हमने उससे इतने अधिक पैसे लेने का कारण मांगा तो उसने कहा कि मैं दो मिनट के काम का पैसा नहीं ले रहा हूं, बल्कि बीस साल से जो काम करके अनुभव जुटाया है, उसका पैसा ले रहा हूं.
यह भी पढ़ेंं: कोरोना के खिलाफ सफलता से जंग अगर कहीं लड़ी गई है तो वह भारत में लड़ी गई: अमित शाह
वहीं पीएम मोदी ने दूसरा उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे एक जानने वाले जो मुझे याद आते हैं, वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे लेकिन उनकी हैंडराइटिंग काफी अच्छी थी. वक्त के साथ उन्होंने इसमें काफी बदलाव किए, जिसके बाद लोग उनसे काम करवाने लगे. इसके बाद यही उनकी आजीविका का नया स्त्रोत बन गया. उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में कुछ नया सीखना और नई स्किल सीखना बेहद जरुरी है. हर एक नई स्किल आपको दूसरों से जुदां बनाती है और आप रेस में आगे बढ़ते जाते हैं.