प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंच गए हैं. भूटान के पीएम डॉ. लोटे शेरिंग ने पीएम मोदी की हवाईअड्डे पर अगवानी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयर पोर्ट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला जिस रास्ते से होकर गुजरा, भूटान के लोगों ने दोनों देशों के झंडे लेकर पारंपरिक अंदाज में उनका वेलकम किया.
पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान भूटान के नेताओं से दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे. पीएम मोदी की दूसरे कार्यकाल में यह पहली भूटान यात्रा है. पीएम मोदी के दौरे के दौरान भारत के करीबी दोस्त भूटान के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ‘नेबर फर्स्ट’ के तहत भूटान और भारत के रिश्तों को महत्वपूर्ण स्तंभ बताया.
इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग और पीएम मोदी ने संयुक्त बयान जारी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआत में भूटान आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हमें खुशी है कि भूटान में आज हमने रुपे कार्ड को लॉन्च किया है. इससे देशवासियों को व्यापार में मदद मिलेगी और हमारी साझा विरासत भी मजबूत होगी. इसके साथ ही संयुक्त बयान के दौरान पीएम मोदी ने भूटान के छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि आज से भूटान के छात्रों के लिए पोस्ट ग्रैजुएट स्कॉलरशिप को दो से बढ़ाकर 5 किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान पहुंचकर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की. भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोग पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे थे. सबके हाथों में तिरंगा नजर आया.