Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबर'8 दिन में काम पूरा करो, नहीं तो लोगों से कहकर धुलाई...

‘8 दिन में काम पूरा करो, नहीं तो लोगों से कहकर धुलाई करा दूंगा’ – गडकरी

Google search engineGoogle search engine

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को लाल फीताशाही पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कुछ अफसरों को आज आगाह किया कि यदि चंद मुद्दों का समाधान नहीं किया गया तो वे लोगों से कहेंगे कि ‘धुलाई करो’.

केंद्रीय मंत्री गडकरी एमएसएमई सेक्टर में काम कर रहे संघ से जुड़े संगठन लघु उद्योग भारती के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. नागपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गडकरी ने कहा, ‘हमारे यहां लाल फीताशाही क्यों है, क्यों ये निरीक्षक आते हैं और ‘हफ्ता’ लेते हैं. मैंने उन्हें उनके मुंह पर कहा, आप नौकर हैं, मैं लोगों द्वारा निर्वाचित हूं. मेरी जवाबदेही लोगों के प्रति है. अगर आप चोरी करेंगे, मैं कहूंगा कि आप चोर हैं.’

गडकरी के पास सड़क परिवहन, सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की जिम्मेदारी है. सम्मेलन में शामिल उद्यमियों से गडकरी ने निडर होकर उनके कारोबार का विस्तार करने की बात की. वह इस बात पर भी बोले कि किस तरह सरकारी अधिकारियों द्वारा कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है.

गडकरी ने कहा कि “आज मैंने यहां आरटीओ दफ्तर में एक बैठक की. निदेशक और परिवहन आयुक्त ने इसमें हिस्सा लिया. गडकरी ने कहा, ‘मैंने उन्हें बताया, आप इस समस्या को आठ दिनों में सुलझाइए, अन्यथा मैं लोगों से कहूंगा कि धुलाई करो. मेरे गुरु में मुझे यह सिखाया- ऐसी व्यवस्था को परे हटाओ जो न्याय न देती हो.” अपने मुखर बयानों के लिये चर्चा में रहने वाले नितिन ने यह नहीं बताया कि वह किस समस्या के संदर्भ में यह बात कह रहे थे.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img