पायलट के जन्मदिन पर 45000 से ज्यादा रक्तदान का दावा, गहलोत व राजे सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और पायलट के दीर्घायु जीवन की कामना की

A097a62f08903198b02f30495dfdf29d3c59447dff9f7f7b19d8fd5ea8eb2b17
A097a62f08903198b02f30495dfdf29d3c59447dff9f7f7b19d8fd5ea8eb2b17

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट का 43वां जन्मदिन सोमवार को प्रदेशभर में मनाया गया. सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुआ था. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट और रमा पायलट के बेटे हैं. सचिन 2004 और 2009 में लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है और पायलट के दीर्घायु जीवन की कामना की है. इसके साथ ही पायलट के जन्मदिन पर प्रदेश भर में हुआ 45 हजार से ज्यादा यूनिट का ऐतिहासिक रक्तदान का दावा किया गया.

सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा ऐतिहासिक रक्तदान किया गया. जयपुर जिले में लगभग 11 हजार से अधिक लोगों सहित पूरे प्रदेश में लगभग 45 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं रक्तदान किया गया जो कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी जननेता के लिए किया गया रक्तदान है. जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा जयपुर शहर में 7222, झालावाड़ में 6151, जयपुर देहात 3453, सीकर में 3182, अजमेर में 3181, अलवर में 2390, दौसा में 2211 यूनिट रक्तदान किया गया. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम, पशुओं के चारा, नेत्रदान संकल्प, रक्तदान संकल्प, देहदान संकल्प, गरीबों में भोजन एवं फल वितरण, गरीब बच्चों को पुस्तक वितरण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.

यह भी पढ़ें: राजस्थान की शेष रही 3848 ग्राम पंचायतों पर चुनाव की हुई घोषणा, जानिए चुनाव का पूरा कार्यक्रम

बता दें, कोरोना के चलते सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को जयपुर नहीं आने तथा अपने-अपने स्थानों पर रहकर सामाजिक सरोकार निभाते हुए पीड़ितों की सहायतार्थ रक्तदान शिविर सहित अन्य सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की थी. वहीं सोमवार सुबह से ही सचिन पायलट को सोशल मीडिया और फ़ोन आदि के माध्यम से लोगों ने बधाई देने का सिलसिला सहज कर दिया था. दिग्गजों की बात करें तो मुख्यमंत्री गहलोत के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा, प्रमोद भाया जैन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने पायलट को टेलीफोन और ट्वीट के जरिए बधाई दी.

यह भी पढ़ें: कहां तक जाएगी सचिन पायलट की उड़ान… प्रदेशभर में पायलट के जन्मदिन की धूम

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सचिन पायलट को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और साथ ही प्रदेश में पायलट के जन्मदिन पर लगे रक्तदान शिविर के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत खास होता है. वह जन्मदिन कैसे मनाएं किस तरीके से बनाएं उनकी मर्जी पर निर्भर करता है. वहीं जयपुर में संगठन महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में स्टैचू सर्किल पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. इस दौरान महेश शर्मा ने कहा कि शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं का सचिन पायलट के प्रति स्नेह और प्रेम है.

Leave a Reply