हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के विधायक के खिलाफ निकला गिरफ्तारी वारंट: भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग के नाम नागौर सीजेएम कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, वहीं आरएलपी की ही दूसरी विधायक इंदिरा बावरी को भी जारी हुआ कोर्ट में उपस्थित होने का नोटिस, करीब सालभर पहले नागौर के ताऊसर ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि से जुड़ा है मामला, बंजारा समाज के लोगों द्वारा चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन द्वारा हटाने के दौरान हुई थी पत्थरबाजी, इस दौरान दोनों विधायक पहुंचे थे मौके पर, उनके पहुंचने के बाद बंजारा समाज के लोगों ने आक्रोशित होकर पुलिस पर किया था पथराव, मामले में एक जेसीबी चालक की हो गई थी मौत भी वहीं कई पुलिसकर्मियों को आई थी चोटें, कोर्ट में पेश नहीं होने पर कोर्ट ने दिखाई सख्ती

Img 20200907 230806
Img 20200907 230806
Google search engine