Maxresdefault(24)
Maxresdefault(24)

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश राजनीतिक बयानबाजी का दौर अपने परवान पर है. मंत्री पद से हटाए जाने और विधानसभा सचिवालय से नोटिस जारी होने के बाद बागी विधायकों के तेवर और गरमा गई हैं. विधायक मुरारी लाल मीना के बाद अब सचिन पायलट खेमे के एक ओर विधायक व पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने भी अपना वीडियो जारी किया है. रमेश मीणा ने कहा- आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो बयान दिया है, करोड़ों रुपए के लेन-देन की कही है बात, मैं यह कहना चाहता हूं कि जो लोग गहलोत सरकार की कार्यशैली से और इनके कामकाज से थे असंतुष्ट, पूरे राजस्थान में ब्यूरोक्रेट्स था हावी, जनप्रतिनिधियों के नहीं हो रहे थे काम, इस दौरान हमने जो बातें कैबिनेट की बैठक के दौरान भी रखी, उन पर सीएम गहलोत ने नहीं दिया ध्यान, सीएम गहलोत ने अपनाया तानाशाही रवैया, लोकतंत्र जो होना चाहिए कायम वह उन्होंने नहीं होने दिया स्थापित, आज वह यह बात कहते हैं कि करोड़ों के लेन-देन की हो रही है बात, मैं सीएम गहलोत से चाहता हूं पूछना कि जब हम थे बसपा में, जब हमने की थी कांग्रेस ज्वाइन, तब हमें दिए थे कितने पैसे, बताएं कि हमने लिए थे कितने पैसे, इसका करें खुलासा, हमारे साथ सीएम गहलोत ने किया है धोखा, हमसे कहा आपके यहां होगा विकास, विकास के काम उस समय भी नहीं हुए, उस समय हमने सोचा कि कांग्रेस पार्टी में रहकर करें कार्य तो हमने किया, जो भूमिका हमें ईमानदारी से निभानी चाहिए थी वह उस समय भी हमने निभाई, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला.

Leave a Reply