Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरपायलट खेमे के दौसा विधायक मुरारी मीणा ने वीडियो जारी कर सीएम...

पायलट खेमे के दौसा विधायक मुरारी मीणा ने वीडियो जारी कर सीएम गहलोत पर लगाए गम्भीर आरोप

Google search engineGoogle search engine

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट खेमे के दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा ने किया एक बगावती वीडियो जारी किया है. जिसमे मुरारी लाल मीणा ने कहा- राजस्थान की आम जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कहती है जादूगर, आज जिस तरीके से सीएम गहलोत ने हम पर लगाए है आरोप, वह सिद्ध करता है कि वास्तव में वह है जादूगर भ्रम फैलाने की क्षमता में, आज उन्होंने जिस तरीके से लगाए हैं भ्रष्टाचार के आरोप, उससे हमें हैं बहुत दुख, मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि जब 2008 में उनकी सरकार थी, जब मैं बसपा से कांग्रेस में आया था तो मैंने उनसे कितना पैसा लिया था, उस समय वह हर जगह देते थे बयान, मैंने इतने ईमानदार लोग जीवन में नहीं देझे, उस समय जो थे इमानदार वह आज कैसे हो गए भ्रष्ट, हमारी सीएम गहलोत जो नाराजगी है उसका मूल कारण है हमारा स्वाभिमान, हम आज तक स्वाभिमान के कारण पार्टी के खिलाफ बोले नहीं हैं, अगर वह फिर भी चाहते हैं तो हमें विधायक पद की नहीं है कोई परवाह, अगर जनता चाहेगी तो फिर बन जाएंगे विधायक, जनता चाहेगी तो फिर बन जाएंगे विधायक, सीएम गहलोत हम को चाहते है डराना, हमारे संस्कार नहीं है डरने के, विशेषकर हम आते हैं आदिवासी समाज से, सीएम गहलोत को दिमाग से निकाल देना चाहिए कि पहले थे हम लोग भोले, अब हम समझते हैं सब कुछ, हमने मतदान किया था एक पक्ष, हमने कहा था पूर्वी राजस्थान से एक सदस्य आदिवासी समाज से राज्यसभा भेजिए, लेकिन आपने नहीं मानी हमारी बात.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img